क्यों एक-एक कर के इन स्टार्स ने छोड़ दिया 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा'? ये है वजह

टीवी के सबसे चर्चित शो में से एक 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' कई सालों से दर्शकों का मनोरंजन करता आ रहा है. लेकिन पिछले कुछ समय से ये सीरियल अपनी स्क्रिप्ट से ज्यादा कलाकारों के शो छोड़ने की वजह से ज्यादा चर्चा में रहा है. चलिए अब तक कौन-कौन से स्टार्स शो छोड़ चुके हैं और क्यों?
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In App
साल 2020 में नेहा मेहता ने अचानक शो छोड़ दिया था. शो छोड़ने के बाद नेहा ने कहा था, 'कुछ दिक्कतें थीं, लेकिन मुझे लगता है कि कई बार खामोशी अपने आप में एक जवाब होती है. मैं अब कुछ और एक्सप्लोर करना चाहती हूं जैसे फिल्में या वेब सीरीज़'.

शैलेश लोढ़ा ने हाल ही में शो को अलविदा कहा है. ई-टाइम्स की खबर के मुताबिक शैलेश अपने कॉन्ट्रेक्ट से खुश नहीं थे. अब एक्टर वाह भाई वाह में नज़र आने वाले हैं.
निधि भानुशाली को शो छोड़े हुए करीब 6 साल हो चुकी हैं. एक्ट्रेस ने आगे की पढ़ाई के लिए शो छोड़ा था. अब एक्ट्रेस अपना ट्रेवल Vlog चलाती हैं.
गुरुचरण सिंह उर्फ सोढ़ी ने साल 2020 में शो छोड़ दिया था. बाद में एक्टर ने ईटाइम्स को शो छोड़ने की वजह बताई थी. एक्टर ने कहा, 'जब मैं शो छोड़ रहा था, उस समय मेरे पिताजी की एक सर्जरी हुई थी इसके अलावा कुछ और भी बाते थीं लेकिन, मैं उस बारे में बात नहीं करना चाहता.'
दिशा वकानी की वापसी का इंतज़ार तो अब तक हो रहा है. दिशा ने साल 2017 में मैटरनिटी ब्रेक लिया था उसके बाद वो वापस ही नहीं लौटीं.
Monika Bhadoriya ने पैसों की वजह से शो को अलविदा कह दिया था.मोनिका चाहती थीं कि उनकी फीस बढ़ाई जाए लेकिन, मेकर्स इस पर सहमत नहीं हुए और आखिर में मोनिका ने शो छोड़ दिया.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -