ये है सबसे महंगा TV शो, 8300 करोड़ है बजट, 'पठान-जवान' सहित ये ब्लॉकबस्टर फिल्में मिलकर भी नहीं कर पाई मुकाबला
भारी भरकम बजट के साथ इस शो ने बॉलीवुड की कई ब्लॉकबस्टर फिल्मों को उनके लाइफटाइम कलेक्शन के मामले में भारी पटखनी दी है. यहां हम आपको बॉलीवुड की 6 ऐसी ब्लॉकबस्टर फिल्मों के बारे में बता रहे हैं जो अपने टोटल वर्ल्डवाइड कलेक्शन के साथ भी इस टीवी शो के बजट का मुकाबला नहीं कर पाई.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appबाहुबली 2- 'बाहुबली 2' भारत की दूसरी सबसे कमाऊ फिल्म है. साल 2017 में रिलीज हुई प्रभास की बाहुबली 2 ने दुनियाभर से 1788.06 करोड़ रुपये बटोरे थे.
दंगल- 'दंगल' में आमिर खान ने अहम रोल निभाया था. इस फिल्म की वर्ल्डवाइड कमाई 2024 करोड़ रुपये रही थी. ये ब्लॉकबस्टर फिल्म साल 2016 में रिलीज हुई थी.
कल्कि 2898 एडी- दीपिका पादुकोण, प्रभास, कमल हासन और दीपिका पादुकोण की फिल्म 'कल्कि 2898 एडी' की अब तक कमाई 1032 करोड़ रुपये हो चुकी है. ये फिल्म 27 जून को रिलीज हुई थी.
पठान- साल 2023 में दीपिका पादुकोण और शाहरुख खान की फिल्म 'पठान' रिलीज हुई थी. इस फिल्म ने वर्ल्डवाइड 1050 करोड़ रुपये की कमाई की थी.
जवान- साल 2023 में ही रिलीज हुई बॉलीवुड एक्टर शाहरुख खान की फिल्म 'जवान' का वर्ल्डवाइड कलेक्शन 1148 करोड़ रुपये हुआ था.
एनिमल- 917.82 करोड़ रुपये की वर्ल्डवाइड कमाई के साथ 'एनिमल' रणबीर कपूर के करियर की सबसे बड़ी ब्लॉकबस्टर फिल्म साबित हुई थी. ये फिल्म दिसंबर 2023 में रिलीज हुई थी. बता दें कि इन 6 ब्लॉकबस्टर फिल्मों का टोटल कलेक्शन (करीब 7960 करोड़ रुपये) है जो कि 'लॉर्ड ऑफ द रिंग्स: द रिंग्स ऑफ पावर' के टोटल बजट (8300 करोड़ रुपये) से भी कम है.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -