एक्सप्लोरर
Year Ender 2022: साल 2022 में इन स्टार कपल्स ने जुदा की अपनी राहें, चारु-राजीव से दिव्या-वरुण तक लिस्ट में शामिल
Year Ender 2022: साल 2022 में स्टार कपल हमेशा के लिए एक-दूजे के हुए और कुछ हमेशा के लिए अलग. कई कपल्स ने एक-दूसरे संग तलाक लिया तो कुछ ने ब्रेकअप करके रास्ते अलग कर लिए. आइए देखें उनकी लिस्ट.

साल 2022 में अलग हुए ये स्टार कपल (फोटो क्रेडिट- इंस्टाग्राम)
1/7

Charu Asopa Rajeev Sen Divorce: टीवी एक्ट्रेस चारु असोपा ने पति राजीव सेन से अपनी तीन साल की शादी को खत्म कर दिया है. इसी साल उन्होंने अपने अलगाव की अनाउंसमेंट की. जल्द ही वे तलाक भी लेने वाले हैं.
2/7

Shamita Shetty Raqesh Bapat Breakup: ‘बिग बॉस ओटीटी’ में शमिता शेट्टी और राकेश बापट ने अपनी रोमांटिक केमिस्ट्री से खूब लाइमलाइट बटोरी. हालांकि, कुछ महीनों में ही उनका रिश्ता टूट गया. ‘बिग बॉस 15’ से बाहर आने के बाद शमिता ने राकेश को कुछ समय तक डेट किया था, लेकिन फिर उन्होंने अपने रास्ते जुदा कर लिए थे.
3/7

Divya Agarwal Varun Sood Breakup: टीवी इंडस्ट्री के पावर कपल कहे जाने वाले दिव्या अग्रवाल और वरुण सूद ने कई सालों तक एक-दूसरे को डेट किया. हालांकि, मार्च 2022 में उन्होंने ब्रेकअप कर लिया.
4/7

Rakhi Sawant Ritesh Divorce: ‘बिग बॉस’ फेम राखी सावंत ने ‘बिग बॉस 15’ से बाहर निकलने के बाद इसी साल पति रितेश से नाता तोड़ लिया था. दोनों ने 2019 में गुपचुप तरीके से शादी की थी.
5/7

Avinash Sachdev Palak Purswani Breakup: टीवी कपल अविनाश सचदेव और पलक पुरस्वामी ने 4 सालों तक एक-दूसरे को डेट किया. यहां तक कि, जनवरी 2021 में दोनों ने सगाई भी कर ली थी, लेकिन इसी साल जनवरी में दोनों अलग हो गए.
6/7

Aamir Ali Sanjeeda Sheikh Sheikh: टीवी के सबसे पसंदीदा कपल्स में से एक आमिर अली और संजीदा शेख भी इसी साल ऑफिशियली अलग हो गए. शादी के 8 साल बाद दोनों ने तलाक ले लिया था.
7/7

Ieshaan Sehgaal Miesha Iyer Breakup: ‘बिग बॉस 15’ में ईशान सहगल और मायशा अय्यर अपने क्लोज बॉन्ड से खूब चर्चा में रहे. करीब एक साल तक डेटिंग करने के बाद उन्होंने अपने रिश्ते पर फुल स्टॉप लगा दिया.
Published at : 20 Dec 2022 01:24 PM (IST)
और देखें
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
बिहार
साउथ सिनेमा
आईपीएल
Advertisement


अरुण पांडेराजनीतिक विश्लेषक
Opinion