एक्सप्लोरर
टीवी की 'नागिन' को पांच साल के ब्रेक में मिले सिर्फ नेगेटिव रोल, हार मानकर इस शो से किया कमबैक
Actress Got Only Negative Roles: बॉलीवुड हो या टीवी इंडस्ट्री. अगर कोई कलाकार लंबा ब्रेक ले ले तो उसका कमबैक आसान नहीं होता. वहीं एक एक्ट्रेस ऐसी हैं जिन्हें कमबैक के लिए सिर्फ नेगेटिव ऑफर ही मिले.

हम बात कर रहे हैं एक ऐसी एक्ट्रेस की जिन्होंने अपने नेगेटिव किरदारों से छोटे पर्दे पर खूब शोहरत हासिल की. लेकिन इसका उन्हें हर्जाना भुगतना पड़ा. स्क्रीन पर उनका नेगेटिव किरदार ऐसा छाया कि उन्हें पॉजीटिव रोल मिलना मुश्किल हो गया.
1/7

इस अदाकारा ने प्रेग्नेंसी और फिर अपने बच्चे की अच्छी परवरिश के लिए एक्टिंग करियर से 5 साल का ब्रेक लिया. जब उन्होंने स्क्रीन पर वापसी करने के बारे में सोचा तो उन्हें सिर्फ नेगेटिव रोल ही ऑफर हुए.
2/7

ये एक्ट्रेस कोई और नहीं बल्कि अनीता हसनंदानी हैं. एक्ट्रेस ने कलर्स टीवी के सीरियल 'सुमन इंदौरी' से पांच साल बाद स्क्रीन पर वापसी की है. सीरियल में वे देविका के रोल में नजर आ रही हैं जो कि एक नेगेटिव किरदार है.
3/7

अनीता को स्टार प्लस के शो 'ये है मोहब्बतें' से पहचान मिली थी. शो में उन्होंने शगुन का किरदार निभाया था जो कि एक ग्रे कैरेक्टर था.
4/7

एक्ट्रेस 'नागिन 5' में भी दिखाई दी थीं. इसके अलावा उन्होंने 'ताल' और कुछ तो है' जैसी फिल्मों में भी काम किया.
5/7

अब वे पांच साल बाद पर्दे पर लौटी हैं और इस दौरान उन्होंने खुलासा किया कि वे पॉजीटिव रोल के लिए तरस गई हैं. जब उन्हें पॉजीटिव रोल नहीं मिल पाया तो उन्होंने हार मान ली और 'सुमन इंदौरी' से वापसी की.
6/7

इंडियन एक्सप्रेस से बात करते हुए अनीता ने कहा- 'मैं इंतजार कर रही थी कि मुझे कोई मजबूत रोल मिलेगा. अभी सीन ऐसा है कि स्थापित एक्टर्स के लिए कुछ ऐसा पाना मुश्किल है जो परफॉर्मेंस-ओरिएंटेड हो. लेकिन मैं दमदार वापसी करना चाहती थी. मैं हमेशा से एक्टिंग में वापस आना चाहती थी और अगर मैं अपने बच्चे को काम पर जाने के लिए छोड़ रही हूं, तो ये इसके काबिल हो.'
7/7

अनीता आगे कहती हैं- 'मैं एक पॉजीटिव रोल निभाने का इंतजार कर रही थी, लेकिन एक बार जब आप टीवी पर नेगेटिव रोल निभाते हैं, तो प्रोड्यूसर्स को मनाना मुश्किल होता है. 5 सालों में मुझे सिर्फ नेगेटिव रोल ही ऑफर हुए, इसलिए मैंने छोड़ दिया और सुमन इंदौरी में ग्रे रोल कबूल कर लिया. मैं हमेशा सोचती थी कि मेरे किरदार शगुन को ऐसी स्थिति में डाल दिया गया था, जहां उसे ग्रे होना था.'
Published at : 15 Sep 2024 11:04 AM (IST)
और देखें
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
विश्व
दिल्ली NCR
क्रिकेट
Advertisement


राजेश शांडिल्यसंपादक, विश्व संवाद केन्द्र हरियाणा
Opinion