एक्सप्लोरर
अब इतना बदल चुकी हैं 'ये है मोहब्बतें' की 'रूही', ट्रांसफॉर्मेशन देख रह जाएंगे हैरान, तस्वीरें हैं सबूत
Ruhaanika Dhawan Photos: फेमस चाइल्ड आर्टिस्ट रुहानिका धवन ने यूं तो कई टीवी शोज में काम किया है, लेकिन उन्हें ‘ये है मोहब्बतें’ में ‘रूही’ के रोल के लिए जाना जाता है. अब वह पहले से काफी बदल चुकी हैं.

पहले से इतना बदल चुकी हैं 'ये है मोहब्बतें' की 'रूही' (फोटो क्रेडिट- Instagram/Ruhaanika Dhawan)
1/8

चाइल्ड आर्टिस्ट रुहानिका धवन को ‘ये है मोहब्बतें’ की ‘रूही’ और ‘पिहू’ के रोल के लिए मशहूर हैं. वह शो में रमन भल्ला (करण पटेल) और शगुन (अनीता हस्सनंदनी) की बेटी रूही का रोल प्ले किया था.
2/8

शो में भले ही वह बेटी शगुन की बनी थीं, लेकिन कहानी में उनका और सौतेली मां इशिता भल्ला (दिव्यांका त्रिपाठी) के बॉन्ड को दिखाया गया था, जिसे बहुत पसंद किया गया. ‘रूही’ की क्यूटनेस ने लोगों के दिल में जगह बना ली थी.
3/8

उस वक्त रूही यानी रुहानिका धवन महज 6 साल की थीं. इस वक्त एक्ट्रेस 15 साल की हो गई हैं और वह पहले से काफी बदल चुकी हैं.
4/8

15 साल की रुहानिका बड़ी होने के साथ-साथ ग्लैमरस भी हो गई हैं. सोशल मीडिया पर वह काफी एक्टिव रहती हैं और उन्हें 1.9 मिलियन लोग फॉलो करते हैं.
5/8

25 सितंबर 2022 को जन्मीं रुहानिका धवन कई सालों से एक्टिंग की दुनिया में धमाल मचा रही हैं. उन्होंने अपने करियर की शुरुआत महज 5 साल की उम्र में की थी.
6/8

साल 2012 में रुहानिका ने ‘मिसेज कौशिक की पांच बहुएं’ से टीवी जगत में कदम रखा था. शो में उन्होंने आशी का रोल प्ले किया था.
7/8

इसके बाद रुहानिका सलमान खान (Salman Khan) की फिल्म ‘जय हो’, ‘घायल वंस अगैन’ और कॉमेडी शो ‘कॉमेडी नाइट्स विद कपिल’ में भी काम किया.
8/8

हाल ही में, रुहानिका ने महज 15 साल की उम्र में खुद के कमाए पैसों से मुंबई में एक लग्जरी घर खरीदा, जिसके बाद वह हेडलाइंस में छा गईं. एक्ट्रेस ने अपने घर की तस्वीरें भी शेयर की थीं.
Published at : 03 Jan 2023 12:51 PM (IST)
और देखें
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
विश्व
बिहार
बॉलीवुड
आईपीएल
Advertisement


नयन कुमार झाराजनीतिक विश्लेषक
Opinion