‘ये है मोहब्बतें’ फेम Ruhaanika Dhawan ने अपने नए घर में किया गृह प्रवेश, देखिए एक्ट्रेस के लैविश होम की Inside Photos
‘ये है मोहब्बतें’ की छोटी ‘रूही’ उर्फ रुहानिका धवन ने महज 15 साल की उम्र में अपनी मेहनत के कमाए पैसों से मुंबई में एक आलीशान घर खरीदा है.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appरुहानिका धवन ने हाल ही में अपने घर में गृह प्रवेश किया, जिसकी तस्वीरें एक्ट्रेस ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर की हैं.
फोटोज में रुहानिका को अपने नए घर में पूजा करते हुए देखा जा सकता है. इस दौरान वह अपनी फैमिली मेंबर्स के साथ पोज देती हुई नजर आ रही हैं.
गृह प्रवेश सेरेमनी में रुहानिका धवन येलो ड्रेस में नजर आ रही हैं. नए घर में प्रवेश करके उनके चेहरे पर खुशी साफतौर पर देखी जा सकती है.
जब रुहानिका ने 15 साल की उम्र में अपना घर खरीदा तो लोग शॉक रह गए थे. कई लोगों ने तो उनके माता-पिता पर एक्ट्रेस से बाल मजदूरी कराने का आरोप लगाया.
रुहानिका ने हिंदुस्तान टाइम्स संग बातचीत इंटरव्यू में कहा था कि उन्हें मुंबई में घर खरीदने के सपने को पूरा करने में 8 साल का वक्त लगा.
रुहानिका ने घर खरीदने का क्रेडिट मां को दिया, जो एक्ट्रेस के पैसों को मैनेज करती थीं. उनकी वजह से ही एक्ट्रेस इतनी सी उम्र में घर खरीदने के सपने को पूरा कर पाईं.
रुहानिका धवन ने कई टीवी शोज में काम किया है. इसके अलावा वह फिल्म ‘घायल वंस अगैन’ (Ghayal Once Again) में भी नजर आ चुकी हैं.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -