एक्सप्लोरर
YRKKH फेम इस लीड एक्टर को जब पड़ा दिल का दौरा, रातों-रात बदले थे कई हॉस्पिटल, खुद किया खुलासा
Mohsin Khan Health: पॉपुलर टीवी सीरियल 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' फेम मोहसिन खान ने हाल ही में अपनी हेल्थ को लेकर चौंकाने वाले खुलासे किए हैं. एक्टर ने बताया कि उन्हें पिछले साल दिल का दौरा पड़ा था.
![Mohsin Khan Health: पॉपुलर टीवी सीरियल 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' फेम मोहसिन खान ने हाल ही में अपनी हेल्थ को लेकर चौंकाने वाले खुलासे किए हैं. एक्टर ने बताया कि उन्हें पिछले साल दिल का दौरा पड़ा था.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/08/21/5adb9d2cc2f47ea0483c65bc7b7f9d411724219682037618_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
टीवी इंडस्ट्री के पॉपुलर एक्टर मोहसिन खान आज किसी पहचान के मोहताज नहीं हैं. उन्होंने अपनी अदाकारी से ऐसा मुकाम हासिल किया है, जिसके लिए हर कोई तरसता है. 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' में कार्तिक का रोल निभाकर एक्टर ने अपनी घर-घर में पहचान बनाई है.
1/7
!['ये रिश्ता क्या कहलाता है' सबसे लंबे समय तक चलने वाला और सबसे ज्यादा पसंद किया जाने वाला टीवी शो है. ये सीरियल साल 2009 से चल रहा है और मोहसिन शो की दूसरी पीढ़ी में दिखाई दिए थे. उन्होंने टीवी सीरियल में कार्तिक गोयनका का किरदार निभाया था. शिवांगी जोशी के साथ उनकी केमिस्ट्री को काफी पसंद किया गया था.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/08/21/fa64c54df3bf048e3feb9372918bd997ad3ad.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
'ये रिश्ता क्या कहलाता है' सबसे लंबे समय तक चलने वाला और सबसे ज्यादा पसंद किया जाने वाला टीवी शो है. ये सीरियल साल 2009 से चल रहा है और मोहसिन शो की दूसरी पीढ़ी में दिखाई दिए थे. उन्होंने टीवी सीरियल में कार्तिक गोयनका का किरदार निभाया था. शिवांगी जोशी के साथ उनकी केमिस्ट्री को काफी पसंद किया गया था.
2/7
![मोहसिन और शिवांगी की जोड़ी पर फैंस ने भर भर कर प्यार लुटाया था. ऑन स्क्रीन के साथ-साथ इन दोनों ने ऑफ स्क्रीन भी काफी अच्छी बॉन्डिंग आपस में शेयर की थी. अफवाह थी कि दोनों ने एक-दूसरे को डेट भी किया है, लेकिन कुछ सालों बाद शिवांगी और मोहसिन ने अपने रिश्ते अलग कर लिए थे. 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' में दोनों नायरा और कार्तिक के रोल में थे.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/08/21/26f67058f32aec9341b4fe99dd7b654114eea.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
मोहसिन और शिवांगी की जोड़ी पर फैंस ने भर भर कर प्यार लुटाया था. ऑन स्क्रीन के साथ-साथ इन दोनों ने ऑफ स्क्रीन भी काफी अच्छी बॉन्डिंग आपस में शेयर की थी. अफवाह थी कि दोनों ने एक-दूसरे को डेट भी किया है, लेकिन कुछ सालों बाद शिवांगी और मोहसिन ने अपने रिश्ते अलग कर लिए थे. 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' में दोनों नायरा और कार्तिक के रोल में थे.
3/7
![हालांकि, लोग आज भी मोहसिन और शिवांगी को उनकी अदाकारी के लिए पसंद करते हैं. कार्तिक के रूप में मोहसिन एकदम सही ऑप्शन थे और लोगों को याद है कि राजन शाही उन्हें एक और शो के लिए फिर से एक साथ लाने की बात कर रहे थे. शो छोड़ने के बाद मोहसिन कई म्यूजिक वीडियो और वेब सीरीज में काम कर रहे हैं. हालांकि उन्होंने काम से ढाई साल का ब्रेक ले लिया था.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/08/21/4561b2ade91c39cd1a89d2631fc3a96ef2d4c.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
हालांकि, लोग आज भी मोहसिन और शिवांगी को उनकी अदाकारी के लिए पसंद करते हैं. कार्तिक के रूप में मोहसिन एकदम सही ऑप्शन थे और लोगों को याद है कि राजन शाही उन्हें एक और शो के लिए फिर से एक साथ लाने की बात कर रहे थे. शो छोड़ने के बाद मोहसिन कई म्यूजिक वीडियो और वेब सीरीज में काम कर रहे हैं. हालांकि उन्होंने काम से ढाई साल का ब्रेक ले लिया था.
4/7
![मोहसिन खान ने हाल ही में इसके पीछे एक चौंकाने वाली वजह बताई. उन्होंने पिंकविला से बात करते हुए बताया कि उनकी सेहत के कारण उन्होंने ब्रेक लिया. एक्टर ने खुलासा किया कि 'उन्होंने डेढ़ साल का ब्रेक लेने का फैसला किया था लेकिन इसे बढ़ा दिया गया. मुझे फैटी लिवर हो गया था.'](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/08/21/842bc90ab337b844b30cb561b12897c9d8482.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
मोहसिन खान ने हाल ही में इसके पीछे एक चौंकाने वाली वजह बताई. उन्होंने पिंकविला से बात करते हुए बताया कि उनकी सेहत के कारण उन्होंने ब्रेक लिया. एक्टर ने खुलासा किया कि 'उन्होंने डेढ़ साल का ब्रेक लेने का फैसला किया था लेकिन इसे बढ़ा दिया गया. मुझे फैटी लिवर हो गया था.'
5/7
![अपनी हेल्थ के बारे में खुलासा करते हुए मोहसिन खान ने कहा कि, 'बीते साल मुझे माइल्ड हार्ट अटैक हुआ. लेकिन मैंने कभी इसके बारे में बताया नहीं. मुझे उस दौरान कुछ दिनों के लिए हॉस्पिटल में एडमिट होना पड़ा था.'](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/08/21/f23713ee5d58cd31e403b12e63543c46fb986.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
अपनी हेल्थ के बारे में खुलासा करते हुए मोहसिन खान ने कहा कि, 'बीते साल मुझे माइल्ड हार्ट अटैक हुआ. लेकिन मैंने कभी इसके बारे में बताया नहीं. मुझे उस दौरान कुछ दिनों के लिए हॉस्पिटल में एडमिट होना पड़ा था.'
6/7
![एक्टर ने कहा कि, 'जब मुझे हार्ट अटैक आया तो मैंने दो-तीन हॉस्पिटल भी बदले. इस वजह से मेरी इम्यूनिटी काफी कमजोर हो गई थी. जिस वजह से मैं थोड़े-थोड़े दिनों में ही बीमार हो जाता था. लेकिन अब मैं ठीक हूं.'](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/08/21/627efa00e4c213cfcc757c231780f4eb78704.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
एक्टर ने कहा कि, 'जब मुझे हार्ट अटैक आया तो मैंने दो-तीन हॉस्पिटल भी बदले. इस वजह से मेरी इम्यूनिटी काफी कमजोर हो गई थी. जिस वजह से मैं थोड़े-थोड़े दिनों में ही बीमार हो जाता था. लेकिन अब मैं ठीक हूं.'
7/7
![मोहसिन खान ने बताया कि, 'मुझे नॉन ऐल्कोहॉलिक फैटी लिवर था. ये बिना ड्रिंक किए भी फैटी लिवर हो जाता है. इसीलिए आपको हमेशा अपना सोना और खाना परफेक्ट रखना चाहिए.' मोहसिन के करियर पर नज डालें तो उन्हें शो 'लव बाय चांस', 'मेरी आशिकी तुम से ही', 'निशा और उसके कजिन्स', 'ड्रीम गर्ल- एक लड़की दीवानी सी',' प्यार तूने क्या किया' जैसे शोज में काम किया है.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/08/21/49305ef8cc26421adef556f1ddce9a8355f6e.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
मोहसिन खान ने बताया कि, 'मुझे नॉन ऐल्कोहॉलिक फैटी लिवर था. ये बिना ड्रिंक किए भी फैटी लिवर हो जाता है. इसीलिए आपको हमेशा अपना सोना और खाना परफेक्ट रखना चाहिए.' मोहसिन के करियर पर नज डालें तो उन्हें शो 'लव बाय चांस', 'मेरी आशिकी तुम से ही', 'निशा और उसके कजिन्स', 'ड्रीम गर्ल- एक लड़की दीवानी सी',' प्यार तूने क्या किया' जैसे शोज में काम किया है.
Published at : 21 Aug 2024 11:36 AM (IST)
और देखें
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
विश्व
इंडिया
बॉलीवुड
उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड
Advertisement
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)