11 सालों से रॉकी जायसवाल को डेट कर रही हैं हिना खान, लेकिन अभी तक नहीं की शादी, खुद बताई थी वजह
इस बात से तो सभी वाकिफ हैं कि हिना खान ने साल 2009 में टीवी शो ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ से अपना एक्टिंग करियर शुरू किया था. इसी शो पर हिना की मुलाकात रॉकी से हुई थी.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In App‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ में हिना खान मेन एक्ट्रेस थी और रॉकी वहां सुपरवाइजिंग प्रोड्यूसर थे. यहां से दोनों के बीच दोस्ती हुई और फिर धीरे-धीरे प्यार परवान चढ़ने लगे. इसके बाद हिना और रॉकी रिलेशनशिप में आ गए.
अब ये कपल करीब 11 साल से साथ है और एक-दूसरे से बेशुमार प्यार करते हैं. लेकिन दोनों ने अभी तक शादी नहीं की. इसपर बात करते हुए एक बार रॉकी ने हिंदुस्तान टाइम्स को दिए इंटरव्यू में कहा था कि, वो हिना के साथ लिव-इन में रहकर बेहद खुश हैं.
रॉकी ने आगे ये भी खुलासा किया था कि सिर्फ एक सामाजिक टैग के लिए वो दोनों शादी करने में विश्वास नहीं रखते. इसलिए उन्होंने अभी तक शादी नहीं की है.
वहीं हिना ने भी इसपर बात करते हुए कहा था कि, मानसिक रूप से हम दोनों ही पति-पत्नी की तरह ही हैं, इसलिए दिखावा की जरूरत नहीं..
बता दें कि अब हिना खान ब्रेस्ट कैंसर जैसी बीमारी से झूज रही हैं. इसकी जानकारी सोशल मीडिया पर एक्ट्रेस ने फैंस को दी और कहा कि वो इस बीमारी की स्टेज थ्री पर है, लेकिन बहुत मजबूत हैं.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -