Hina Khan Career: पैरेंट्स की मर्जी के खिलाफ बनी TV की ‘अक्षरा’, रिश्तेदारों ने तोड़ लिया था नाता, हिना के लिए आसान नहीं रहा एक्ट्रेस बनना
आज हिना खान (Hina Khan) को किसी परिचय की जरूरत नहीं है. उन्होंने अब तक जिस भी सीरियल्स या वेब सीरीज में काम किया है, उसमें खूब तारीफ बटोरी हैं.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appहिना खान को बहुत मुश्किल से दिल्ली पढ़ने के लिए भेजा गया था. बॉम्बे टाइम्स को दिए एक इंटरव्यू में हिना ने बताया था कि अपने परिवार की बात मानने की वजह से उन्होंने कई बार शोज के लिए ऑडिशन देने से मना कर दिया था.
हिना खान के लिए इंडस्ट्री में पहचान बनाना मुश्किल नहीं था, बल्कि अपने परिवार को मनाना कठिन था. वह एक कश्मीरी परिवार से ताल्लुक रखती हैं, जहां एक्टिंग में करियर बनाने की साफ मनाही थी.
हिना खान ने ये भी कहा था कि दोस्तों को लाख मना करने के बावजूद वह बार-बार उनसे ऑडिशन देने के लिए कहते रहे और एक दिन हिना ने हामी भरी और दे दिया ऑडिशन.
किस्मत की बात थी कि हिना खान का ऑडिशन कास्टिंग डायरेक्टर्स को पसंद आया और पहली बार में ही उन्हें फर्स्ट सीरियल में लीड रोल मिल गया. उस वक्त वह महज 20 साल की थीं.
हिना खान ने बताया था कि शो (ये रिश्ता क्या कहलाता है) को जॉइन करने के कुछ हफ्तों बाद उन्होंने अपने पापा को इस बारे में जानकारी दी थी. हिना ने कहा था, “वह (पापा) बहुत गुस्से में थे.”
यही नहीं, परिवार तो गुस्सा था ही, रिश्तेदारों ने भी हिना खान और उनकी फैमिली से नाता तोड़ लिया था. हिना ने कहा था कि शो पॉपुलर होने के बाद उनकी फैमिली राजी हो गई थी, लेकिन एक शर्त पर.
हिना खान के पिता ने एक्ट्रेस के सामने शर्त रखी थी कि अगर वह अपनी पढ़ाई पूरी करेंगी, तभी वह एक्टिंग जारी रख सकती हैं. फिर क्या था, एक्ट्रेस ने हामी भरी और उनके माता-पिता ने भी कश्मीर छोड़ अपनी लाडली के पास मुंबई आ गए.
हिना खान ने एक्टिंग के साथ-साथ अपने पिता की बात मानकर पढ़ाई की. वह दिन में अक्षरा बनकर शूटिंग करती और रात में स्टडीज करती थीं. वह उस दौरान काफी स्ट्रेस में भी थीं. कई बार उनकी अपनी मां से भी लड़ाई हो जाती थी. हालांकि, आखिर में सब ठीक हुआ और हिना टीवी की क्वीन बन गईं. बता दें कि, हिना का पहला शो 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' (Yeh Rishta Kya Kehlata Hai) था.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -