बड़े होकर कितने बदल गये हैं हिना खान के ऑनस्क्रीन बेटे, ताजातरीन PHOTOS देख आप रह जाएंगे शॉक्ड
टीवी के सुपरहिट शो 'ये रिश्ता क्या कहलाता (ye rishta Kya kehlata hai) है' के कई स्टार्स दर्शकों के दिलों में बस गये हैं. अक्षरा बहू यानी हिना खान (Hina Khan) को दर्शकों ने काफी पसंद किया. वहीं इस शो में उनके बेटे 'नक्ष (Naksha)' का रोल निभाने वाले शिवांश कोटिया को लोग भूले नहीं होंगे. आज नक्ष बिल्कुल बदल गये हैं. वह अब काफी बड़े हो गये हैं और उनका अंदाज भी. नन्हे नक्ष यानि शिवांश कोटिया (Shivansh Kotia) की ये की ये तस्वीरें देख आप भी हैरान रह जाएंगे.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appअक्षरा और नैतिक के बेटे 'नक्ष' के रोल में शिवांश ने अपनी बेहतरीन अदाकारी से सभी का दिल जीत लिया था.
बहरहाल, नन्हें नक्ष अब इतने बड़े हो चुके हैं कि उन्हें पहचानना भी मुश्किल हो गया है.
दरअसल शिवांश 16 साल के हो चुके हैं. वह एकदम हैंडसम हंक दिखते हैं. इंस्टाग्राम पर उनकी फोटोज देख लड़कियां अपनी दिल हार बैठेंगी.
शिवांश ने 10वीं की पढ़ाई पूरी कर ली है, लेकिन उन्होंने टीवी या फिल्मों को अपना प्रोफोशन नहीं चुना है.
शिवांश लोगों को म्यूजिक के जरिए एंटरटेन करते हैं. यूट्यूब चैनल शिवांश और उनकी बहन नविका ब्लॉगिंग करते हैं. चैनल पर उनके रैप सिंगिंग वीडियोज भी हैं.
शिवांश ने बालिका वधु शो में काम किया है, सीरियल में चुलबुले और क्यूट बच्चे के रोल से उन्हें फैन्स का खूब प्यार मिला था.
बता दें कि टीवी सीरियल्स के अलावा शिवांश को दिवंगत अदाकारा श्रीदेवी की फिल्म 'इंग्लिश विंग्लिश' में उनके बेटे का किरदार निभाते भी हुए देखा गया था.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -