'मुझे वैनिटी में जूनियर आर्टिस्ट के साथ बैठाया, सीनियर्स ने नहीं किया अच्छा बर्ताव', स्ट्रगल के दिनों को याद कर बोलीं Shivangi Joshi
शिवांगी ने अपनी एक्टिंग से फैंस को काफी इंप्रेस किया है. शो 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' में नायरा के रोल से पहचान बनाई. हालांकि, शिवांगी ने इस इंडस्ट्री में अपनी पहचान बनाने के लिए काफी स्ट्रगल किया है. हाल ही में उन्होंने TellyChakkar से अपने स्ट्रगल के बारे में बात की.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appस्ट्रगलिंग एक्टर्स को लीड एक्टर्स के कंप्येर में कैसा ट्रीटमेंट दिया जाता है? इस सवाल के जवाब में शिवांगी ने कहा, 'मैंने सेट्स पर हार्ड ट्रीटमेंट फेस किया है. साथ ही मीडिया से बातचीत के दौरान और अवॉर्ड फंक्शन्स में भेदभाव झेला है.'
आगे उन्होंने कहा, 'मेरे शो में डेब्यू करने से पहले की बात है. सीनियर एक्टर्स थे नए एक्टर्स की सराहना नहीं करते. मैं उस समय शूटिंग की भाषा नहीं जानती थी और मुझे कुछ पता नहीं था. कुछ सीनियर एक्टर्स ने शिकायत की कि मुझे कुछ नहीं पता और मुझे सेट पर आने से पहले सीख लनेा चाहिए था. ऐसी बहुत सी चीजें हैं, लेकिन मैं जानती हूं कि इन सब से कितना बुरा लगता है.'
शिवांगी ने आगे बताया, 'मेरे डेब्यू शो में, मुझे याद है कि मुझे वैनिटी में जूनियर आर्टिस्ट के साथ बैठाया गया था. लेकिन बाद में मुझे ये एहसास हुआ कि मेरे साथ जो ट्रीटमेंट हो रहा है वो बिल्कुल भी ठीक नहीं है. मुझे लगता है कि ऐसा कई एक्टर्स फेस करते होंगे. मुझे पता है कि ये कैसा लगता है. अगर मैं किसी नए एक्टर के साथ काम करती हूं, तो मैं उन्हें ऐसे ट्रीट नहीं करती. मैं उन्हें मोटिवेट करती हूं.'
इसके अलावा एक्ट्रेस ने बताया- 'मैं बहुत ज्यादा बात नहीं करती हूं और कॉन्ट्रोवर्सी से दूर रहती हूं. इसीलिए मेरे इंट्रोवर्ट नेचर की वजह से लोगों को लगता है कि में एरोगेंट हूं. मेरे अंदर एटीट्यूड है. मुझे याद है कि मैं एक बाइट नहीं दे पाई थी तो प्रेस ने कहा कि मेरे अंदर एटीट्यूड है.'
आगे एक्ट्रेस ने कहा, 'एक समय ऐसा भी आया, जब मैं लीड रोल में नहीं थी तो मीडिया ने मेरा इंटरव्यू नहीं लिया. इस चीज ने मेरा दिल तोड़ दिया. मुझे बुरा लगा. लेकिन ऐसे इंटरव्यू भी हैं जहां मीडिया सपोर्टिव रही. सबकी अपनी जर्नी होती है.'
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -