घरवालों से चोरी-छुपे जब मुंबई आ गई थी Hina Khan, मां से होता था झगड़ा, फिर यूं 'अक्षरा' बन एक्ट्रेस ने बनाई इंडस्ट्री में पहचान
जबसे हिना खान ने सोशल मीडिया पर अपने फैंस को बताया है कि वह तीसरी स्टेज के ब्रेस्ट कैंसर से जूझ रही हैं, तभी से हर कोई उनके ठीक होने की दुआ कर रहा है. हिना खान खुद इस खतरनाक बीमारी का डटकर सामना कर रही हैं. हर कोई एक्ट्रेस के हौसले की तारीफ कर रहा है.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appबता दें कि हिना खान आज जिस मुकाम पर हैं, उसके लिए उन्होंने काफी मेहनत भी की है. करियर हो या कोई भी परेशानी हिना हर एक चीज का मुकाबला करती हैं और तबतक हार नहीं मानती जबतक वो चीज पूरी ना हो जाए. एक इंटरव्यू में हिना ने खुद अपनी जर्नी को लेकर कई खुलासे किए थे.
टीवी एक्ट्रेस हिना खान ने बताया था कि, मैं एक रूढ़िवादी कश्मीरी परिवार से हूं, हमारे परिवर में एक्टिंग करियर के बारे में किसी को कुछ नहीं पता है. लेकिन मैंने वो सबकुछ किया जो मेरे परिवार में पहले कभी नहीं हुआ.'
स्ट्रगल के बारे में बात करते हुए एक्ट्रेस ने खुलासा किया था कि, उनके पैरेंट्स तो उन्हें पढ़ाई करने के लिए दिल्ली तक भेजने के लिए तैयार नहीं थे. लेकिन हिना ने कैसे भी करके अपने पापा को मनाया था.
इसके बाद हिना को उनके एक दोस्त ने सीरियल मे लिए ऑडीशन देने को भी कहा. हिना ने अपने फ्रेंड को मना कर दिया, मगर जब फिर से फोर्स किया तो उन्होंने ट्राई किया. इसके बाद हिना को कास्टिंग डायरेक्टर की कॉल आई और उन्हें लीड रोल के लिए फाइनल किया गया था.
हिना खान ने बताया कि सीरियल में लीड रोल मिलने पर वो काफी हैरान हो गई थी. उस समय वह सिर्फ 20 साल की थीं. लेकिन उन्होंने अपने लिए कुछ करने का फैसला किया और मम्मी-पापा को बिना बताए वो मुंबई आ गईं. हिना ने फिर कुछ हफ्तों बाद हिम्मत जुटाकर इस बारे में अपने परिवार को बताया था.
एक्ट्रेस आगे बतााय था कि, जब उन्होंने इसके बारे में घर में बताया था उन्हें मां से खूब डांट पड़ी थी. रिश्तेदारों और दोस्तों ने उनके पैरेंट्स से रिश्ता खत्म कर लिया था. लेकिन जब हिना खान के सीरियल को अच्छी टीआरपी मिलने लगी, तो उनके घरवाले धीरे-धीरे मान गए. इसके बाद हिना खान ने पीछे मुड़कर नहीं देखा और सफलता की सीढ़ी चढ़ती चली गई.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -