रातों-रात वेब शो से निकाला, स्टारकिड की वजह से Shivangi Joshi हुईं रिप्लेस, एक्ट्रेस ने खोली इंडस्ट्री की पोल
हाल ही में शिवांगी जोशी ने पिंकविला को दिए इंटरव्यू में कई चौंकाने वाले खुलासे किए. कम उम्र में ही करियर में स्ट्रगल करने से लेकर हिट शो में काम करने तक एक्ट्रेस ने कई चीजों पर खुलकर बात की. वहीं शिवांगी जोशी ने इंडस्ट्री की पोल खोलते हुए बताया कि उन्हें एक वेब शो से रातों-रात रिप्लेस कर दिया गया था.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appशिवांगी जोशी ने दावा किया कि उन्हें एक पॉपुलर वेब सीरीज में रोल मिला था, लेकिन आखिरी मिनट में उन्हें हटा दिया गया. एक्ट्रेस ने कहा कि उन्होंने कई ऑडिशन दिए और वेब सीरीज के लिए सब कुछ सेट हो गया था, लेकिन फिर उन्हें बताया गया कि उन्हें रिप्लेस कर दिया गया है. उन्होंने कहा कि उनकी जगह एक स्टार किड ने ले ली थी.
एक्ट्रेस ने कहा कि, 'मैं एक वेब शो के लिए बुलाई गई और फिर मेरा ऑडिशन भी हुआ. इस ऑडिशन में मैं फाइनल हो गई थी लेकिन अचानक आखिरी मिनट में मुझे पता चला कि ये प्रोजेक्ट कोई और कर रहा है.'
'ये रिश्ता क्या कहलाता है' फेम शिवांगी जोशी ने कहा कि, 'मैंने पूछा ये कब हुआ?' तो मुझे बताया गया कि वह किसी की बेटी है और अब उस रोल के लिए उन्हें फाइनल किया जा रहा है. मैं उनका नाम नहीं लेना चाहती. मुझसे कहा गया कि अगर तुम चाहो तो दोस्त वाला किरदार निभा सकती हो.'
शिवांगी के करियर की बात करें तो उन्होंने 2013 में जी टीवी के शो 'खेलती है जिंदगी आंख मिचोली' से डेब्यू किया था. इसी साथ उन्होंने शो बेइंतहा में भी काम किया. उन्होंने 'लव बाय चांस', 'बेगुसराय', 'ये है आशिकी', 'प्यार तूने क्या किया' जैसे शोज भी किए.
3 साल तक शिवांगी एक फेमस लीडिंग एक्ट्रेस का रोल पाने के लिए स्ट्रगल करती रहीं और उनका ये स्ट्रगल 2016 में खत्म हुआ. 2016 में उन्हें राजन शाही का सुपरहिट शो 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' मिला और इस शो ने उनकी तकदीर बदल दी. शिवांगी हर घर में पहचाने जाने लगीं.
शिवांगी जोशी की एक्टिंग ने उन्हें टीवी की टॉप एक्ट्रेस की लिस्ट में शुमार कर दिया. शिवांगी साल 2022 में खतरों के खिलाड़ी में भी नजर आई थी, लेकिन वो जल्द ही शो से बाहर हो गईं. शिवांगी जोशी को आखिरी बार 'बरसातें-मौसम प्यार' का में कुशाल टंडन के साथ देखा गया था.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -