एक्सप्लोरर
YRKKH फेम Vrushika Mehta ने बॉयफ्रेंड से रचाई शादी, वेडिंग एलबम में देखें जयमाला से लेकर फेरों तक की खूबसूरत तस्वीरें
Vrushika Mehta marriage with Saurabh Ghedia:टीवी एक्ट्रेस वृषिका मेहता ने अपने लॉन्ग टाइम बॉयफ्रेंड सौरभ घेडिया संग शादी कर ली है. वृषिका ने शादी की तस्वीरें अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर की हैं.
![Vrushika Mehta marriage with Saurabh Ghedia:टीवी एक्ट्रेस वृषिका मेहता ने अपने लॉन्ग टाइम बॉयफ्रेंड सौरभ घेडिया संग शादी कर ली है. वृषिका ने शादी की तस्वीरें अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर की हैं.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/12/11/3035c3ac6d0487a31527b9c137f12f911702262005599209_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
ये रिश्ता क्या कहलाता है एक्ट्रेस वृषिका मेहता ने बॉयफ्रेंड सौरभ से की शादी
1/11
![ये रिश्ता क्या कहलाता है और दिल दोस्ती डांस जैसे सीरियल्स में काम कर फेमस हुईं एक्ट्रेस वृषिका मेहता ने लॉन्ग टाइम बॉयफ्रेंड सौरभ घेडिया संग शादी कर ली है. एक्ट्रेस ने सोशल मीडिया पर अपनी जयमाला से लेकर फेरों तक अपनी ड्रीमी वेडिंग की खूबसूरत तस्वीरें शेयर की हैं.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/12/11/f3ccdd27d2000e3f9255a7e3e2c4880019ec3.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
ये रिश्ता क्या कहलाता है और दिल दोस्ती डांस जैसे सीरियल्स में काम कर फेमस हुईं एक्ट्रेस वृषिका मेहता ने लॉन्ग टाइम बॉयफ्रेंड सौरभ घेडिया संग शादी कर ली है. एक्ट्रेस ने सोशल मीडिया पर अपनी जयमाला से लेकर फेरों तक अपनी ड्रीमी वेडिंग की खूबसूरत तस्वीरें शेयर की हैं.
2/11
![तस्वीरों में कपल अपनी शादी की खुशी में झूमता हुआ नजर आ रहा है.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/12/11/156005c5baf40ff51a327f1c34f2975bbed24.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
तस्वीरों में कपल अपनी शादी की खुशी में झूमता हुआ नजर आ रहा है.
3/11
![इस तस्वीर में दुल्हन वृषिका की फूलों की चादर के साथ अपने दूल्हे के पास जाती हुई नजर आ रही हैं. वृषिका ने अपनी शादी में व्हाइट एंड ग्रीन कॉम्बिनेशन का लहंगा पहना था. एक्ट्रेस ने हैवी मैचिंग ज्वैलरी के साथ अपना लुक कंप्लीट किया था. वृषिका ने अपनी शादी में रेड कलर का चूड़ा कैरी किया हुआ है.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/12/11/799bad5a3b514f096e69bbc4a7896cd9879f4.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
इस तस्वीर में दुल्हन वृषिका की फूलों की चादर के साथ अपने दूल्हे के पास जाती हुई नजर आ रही हैं. वृषिका ने अपनी शादी में व्हाइट एंड ग्रीन कॉम्बिनेशन का लहंगा पहना था. एक्ट्रेस ने हैवी मैचिंग ज्वैलरी के साथ अपना लुक कंप्लीट किया था. वृषिका ने अपनी शादी में रेड कलर का चूड़ा कैरी किया हुआ है.
4/11
![इस तस्वीर में दूल्हे मिया सौरफ को उनके दोस्त कंधे पर उठाए हुए नजर आ रहे हैं. बता दें कि दूल्हे सौरभ ने भी अपनी दुल्हनिया वृषिका से मैचिंग की सिल्वर एंड व्हाइट कॉम्बिनेशन की शेरवानी पहनी थी.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/12/11/d0096ec6c83575373e3a21d129ff8fefa0d1c.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
इस तस्वीर में दूल्हे मिया सौरफ को उनके दोस्त कंधे पर उठाए हुए नजर आ रहे हैं. बता दें कि दूल्हे सौरभ ने भी अपनी दुल्हनिया वृषिका से मैचिंग की सिल्वर एंड व्हाइट कॉम्बिनेशन की शेरवानी पहनी थी.
5/11
![इस तस्वीर में दूल्हा-दूल्हन एक दूजे का हाथ थामे हुए नजर आ रहे हैं. तस्वीर में देखा जा सकता है कि वृषिका ने सौरभ के नाम की भर-भर हाथ मेहंदी लगवाई हुई है.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/12/11/032b2cc936860b03048302d991c3498f7c580.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
इस तस्वीर में दूल्हा-दूल्हन एक दूजे का हाथ थामे हुए नजर आ रहे हैं. तस्वीर में देखा जा सकता है कि वृषिका ने सौरभ के नाम की भर-भर हाथ मेहंदी लगवाई हुई है.
6/11
![वृषिका ने अपनी वरमाला के समय रेड कलर का लहंगा पहना था और इसके साथ उन्होने हैवी ज्वैलरी और कलीरे पहने थे. इस तस्वीर में एक्ट्रेस सिर पर चुनरी ओढ़े हुए फेरों के लिए जाते हुए नजर आ रही हैं और वे बेहद खूबसूरत लग रही हैं.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/12/11/0fa5a81c79e84ef173ccc7ec14f0ee9da38f4.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
वृषिका ने अपनी वरमाला के समय रेड कलर का लहंगा पहना था और इसके साथ उन्होने हैवी ज्वैलरी और कलीरे पहने थे. इस तस्वीर में एक्ट्रेस सिर पर चुनरी ओढ़े हुए फेरों के लिए जाते हुए नजर आ रही हैं और वे बेहद खूबसूरत लग रही हैं.
7/11
![इस तस्वीर में वृषिका अपने लव यानी सौरभ को वरमाला पहनाते हुए नजर आ रही हैं.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/12/11/c6aa3404ae6031cf777cf9f937dd5fbcecbce.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
इस तस्वीर में वृषिका अपने लव यानी सौरभ को वरमाला पहनाते हुए नजर आ रही हैं.
8/11
![फेरो के टाइम की इस तस्वीर में दूल्हे बने सौरभ अपनी दुल्हनिया वृषिका का मुंह मीठा करवाते हुए नजर आ रहे हैं.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/12/11/18e2999891374a475d0687ca9f989d83fbfa2.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
फेरो के टाइम की इस तस्वीर में दूल्हे बने सौरभ अपनी दुल्हनिया वृषिका का मुंह मीठा करवाते हुए नजर आ रहे हैं.
9/11
![इस तस्वीर में साफ देखा जा सकता है कि कपल अपनी शादी से कितना खुश है और इसीलिए दूल्हे मियां सौरभ ने अपनी दुल्हनियां को गोद में ही उठा लिया है.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/12/11/fe5df232cafa4c4e0f1a0294418e56609dbbc.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
इस तस्वीर में साफ देखा जा सकता है कि कपल अपनी शादी से कितना खुश है और इसीलिए दूल्हे मियां सौरभ ने अपनी दुल्हनियां को गोद में ही उठा लिया है.
10/11
![ये तस्वीर फेरों के समय की है. वृषिका सौरभ का हाथ थामे हुए फेरे लेती हुई नजर आ रही हैं. जबकि बाकी घरवाले उन पर फूलों की बरसात कर रहे हैं.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/12/11/8cda81fc7ad906927144235dda5fdf15f0314.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
ये तस्वीर फेरों के समय की है. वृषिका सौरभ का हाथ थामे हुए फेरे लेती हुई नजर आ रही हैं. जबकि बाकी घरवाले उन पर फूलों की बरसात कर रहे हैं.
11/11
![बता दें कि वृषिका और सौरभ ने पिछले साल 11 दिसंबर को सगाई की थी और अब ये कपल शादी के बंधन में बंध गया है. अपनी ड्रीमी वेडिंग की तस्वीरें शेयर करते हुए वृषिका ने कैप्शन में लिखा है, “ फैमिली के वार्म्थ, दोस्तों की हंसी और आप सभी के आशीर्वाद के साथ, हमने एक-दूसरे के दिलों में अपना घर पा लिया है. 'हां' कहना जिंदगी भर का वादा बन गया.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/12/11/30e62fddc14c05988b44e7c02788e18781412.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
बता दें कि वृषिका और सौरभ ने पिछले साल 11 दिसंबर को सगाई की थी और अब ये कपल शादी के बंधन में बंध गया है. अपनी ड्रीमी वेडिंग की तस्वीरें शेयर करते हुए वृषिका ने कैप्शन में लिखा है, “ फैमिली के वार्म्थ, दोस्तों की हंसी और आप सभी के आशीर्वाद के साथ, हमने एक-दूसरे के दिलों में अपना घर पा लिया है. 'हां' कहना जिंदगी भर का वादा बन गया.
Published at : 11 Dec 2023 08:36 AM (IST)
और देखें
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
महाराष्ट्र
विश्व
बॉलीवुड
Advertisement
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)
शिवाजी सरकार
Opinion