एक्सप्लोरर
'ये रिश्ता...' में अब इस एक्ट्रेस की हुई एंट्री, जानें कौन हैं रूही का रोल निभाने वालीं गर्विता साधवानी?
Yeh Rishta Kya Kehlata Hai: टीवी शो 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' में नई रूही की एंट्री हो गई हैं. गर्विता साधवानी ने प्रतीक्षा होनमुखे को रिप्लेस किया है. जानें कौन हैं इस शो में दिखने वाली नई रूही...
![Yeh Rishta Kya Kehlata Hai: टीवी शो 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' में नई रूही की एंट्री हो गई हैं. गर्विता साधवानी ने प्रतीक्षा होनमुखे को रिप्लेस किया है. जानें कौन हैं इस शो में दिखने वाली नई रूही...](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/03/19/d6a808422ad5ef0153e5bde0769084f51710851539428618_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
'ये रिश्ता क्या कहलाता है' में प्रतीक्षा होनमुखे को शो से निकालते ही उनकी जगह नई एक्ट्रेस को कास्ट कर लिया गया है. रुही के किरदार में अब गर्विता सधवानी नजर आएंगी.
1/7
![टीवी शो ये रिश्ता क्या कहलाता है' सालों से दर्शकों को एंटरटेन कर रहा है. इस सीरियल की कहानी लोगों को काफी पसंद आती हैं. वहीं हाल ही में इस शो में रुही का किरदार निभाने वाली प्रतीक्षा होनमुखे को सीरियल से बाहर कर दिया गया है.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/03/19/402faaeceb273534621870d4848cf032912e4.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
टीवी शो ये रिश्ता क्या कहलाता है' सालों से दर्शकों को एंटरटेन कर रहा है. इस सीरियल की कहानी लोगों को काफी पसंद आती हैं. वहीं हाल ही में इस शो में रुही का किरदार निभाने वाली प्रतीक्षा होनमुखे को सीरियल से बाहर कर दिया गया है.
2/7
![रिपोर्ट्स के मुताबिक प्रतीक्षा सेट पर काफी नखरें दिखाया करती थीं, वहीं पूरी यूनिट के साथ भी एक्ट्रेस का व्यवहार अच्छा नहीं था. इस वजह से शो के प्रोड्यूसर राजन शाही ने प्रतीक्षा को बाहर का रास्ता दिखा दिया.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/03/19/2e2ccf29c7d4188c0f49c2b02bd2fe4a9e7ec.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
रिपोर्ट्स के मुताबिक प्रतीक्षा सेट पर काफी नखरें दिखाया करती थीं, वहीं पूरी यूनिट के साथ भी एक्ट्रेस का व्यवहार अच्छा नहीं था. इस वजह से शो के प्रोड्यूसर राजन शाही ने प्रतीक्षा को बाहर का रास्ता दिखा दिया.
3/7
![वहीं 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' में प्रतीक्षा होनमुखे को शो से निकालते ही उनकी जगह नई एक्ट्रेस को कास्ट कर लिया गया है. रुही के किरदार में अब गर्विता साधवानी नजर आएंगी.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/03/19/d5eb2ad750819f793c8158e2f4ed8081e5154.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
वहीं 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' में प्रतीक्षा होनमुखे को शो से निकालते ही उनकी जगह नई एक्ट्रेस को कास्ट कर लिया गया है. रुही के किरदार में अब गर्विता साधवानी नजर आएंगी.
4/7
![बता दें कि नई रुही का किरदार निभाने वाली एक्ट्रेस गर्विता इससे पहले टीवी शो 'मैं हूं अपराजिता', 'बातें कुछ अनकही' में नजर आ चुकी हैं.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/03/19/11b7141444ddf3bb7594de5caeb054d9e94a2.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
बता दें कि नई रुही का किरदार निभाने वाली एक्ट्रेस गर्विता इससे पहले टीवी शो 'मैं हूं अपराजिता', 'बातें कुछ अनकही' में नजर आ चुकी हैं.
5/7
![टीवी एक्ट्रेस श्वेता तिवारी के शो 'मैं हूं अपराजिता' में गर्विता साधवानी ने लोगों के दिलों में खास जगह बनाई थी. इस सीरियल में उनके जली हुई लड़की के रोल को काफी पसंद किया गया था.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/03/19/9450afa0d69f9bdde2b049fc6c7bd49b881b6.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
टीवी एक्ट्रेस श्वेता तिवारी के शो 'मैं हूं अपराजिता' में गर्विता साधवानी ने लोगों के दिलों में खास जगह बनाई थी. इस सीरियल में उनके जली हुई लड़की के रोल को काफी पसंद किया गया था.
6/7
![गर्विता साधवानी मुबंई की रहने वाली हैं. वहीं उन्होंने चंड़ीगढ़ से अपनी पूरी पढ़ाई की हुई है. गर्विता टीवी एक्ट्रेस से पहले एक मॉडल रह चुकी हैं.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/03/19/ab07e3bfa5b2d07cad50a3823eb58040178b2.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
गर्विता साधवानी मुबंई की रहने वाली हैं. वहीं उन्होंने चंड़ीगढ़ से अपनी पूरी पढ़ाई की हुई है. गर्विता टीवी एक्ट्रेस से पहले एक मॉडल रह चुकी हैं.
7/7
![गर्विता साधवानी ने साल 2018 में मार्केंटिंग में भी जॉब की थी. इसके अलावा वह डिजिटल मार्केटिंग में भी काम कर चुकी हैं. एक्ट्रेस म्यूजिक वीडियो में भी अपना जलवा दिखा चुकी हैं.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/03/19/f0e3be21c721a1ca305f5d19260c15589e18a.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
गर्विता साधवानी ने साल 2018 में मार्केंटिंग में भी जॉब की थी. इसके अलावा वह डिजिटल मार्केटिंग में भी काम कर चुकी हैं. एक्ट्रेस म्यूजिक वीडियो में भी अपना जलवा दिखा चुकी हैं.
Published at : 19 Mar 2024 06:18 PM (IST)
और देखें
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
आईपीएल
इंडिया
उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड
ओटीटी
Advertisement
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)