एक्सप्लोरर
YRKKH के हर्षद चोपड़ा से लेकर बिग बॉस के शालीन भनोट तक, 32 की उम्र के बाद इन टीवी स्टार्स ने हासिल की शोहरत
Television Stars: टीवी के ऐसे कई सितारें हैं जो कई सालों से इस इंडस्ट्री में काम कर रहे हैं. लेकिन अपने करियर में उन्हें सक्सेस अब मिलनी शुरू हुई है. इनमें से ऐसे कई सितारें हैं जो अब 32 साल पार हैं.

टीवी के ये सितारे जो 32 की उम्र के बाद करियर में कर रहे बेहतर
1/5

टीवी रिएलिटी शो बिग बॉस के 16वें सीजन में शालीन भनोट की एंट्री हुई थी. इस शो से शालीन को काफी पॉपुलैरिटी हासिल हुई है. अब जल्द ही शालीन अपने नए शो 'बेकाबू' में नजर आएंगे.इससे पहले शालीन का करियर काफी स्लो चल रहा था. लेकिन बिग बॉस के बाद से उनकी किस्मत चमकी. एक्टर फाइनल्स तक पहुंच गए थे. बता दें, इस वक्त शालीन 39 साल के हैं.
2/5

टीवी एक्टर गश्मीर महाजनी इस वक्त अपने करियर के पीक पर हैं. करियर की शुरुआत में उन्होंने काफी मेहनत की है, वहीं 37 साल की एज में अब उनकी मेहनत रंग लाई है. एक्टर अब टीवी से लेकर फिल्में और ओटीटी पर भी छा गए हैंे.
3/5

शो ये रिश्ता क्या कहलाता है में अभि का किरदार निभाने वाले एक्टर हर्षद चोपड़ा की फैन फॉलोइंग बढ़ती जा रही है. खास तौर पर लड़कियां इन दिनों हर्षद को काफी पसंद कर रही हैं. 32 साल की उम्र में अब हर्षद को उनके करियर में सक्सेस हासिल हो रही है.
4/5

38 साल के करण कुंद्रा इस वक्त टीवी की दुनिया के सबसे पॉपुलर एक्टर्स में से एक माने जा रहे हैं. बिग बॉस 15 में कंटेस्टेंट के रूप में दिखाई देने के बाद अब एक्टर को करियर में और भी नए-नए मौके मिल रहे हैं. डांस दीवाने से लेकर तेरे इश्क में घायल तक शोज में एक्टर नजर आ रहे हैं. वहीं नागिन फेम एक्ट्रेस तेजस्वी प्रकाश के साथ रिलेशनशिप को लेकर भी वे काफी सुर्खियों में रहते हैं.
5/5

अनुपमा स्टार गौरव खन्ना इन दिनों काफी पॉपुलैरिटी हासिल कर चुके हैं. 41 साल की एज में एक दम फिट रहने वाले गौरव को देख कर उनकी उम्र का अंदाजा नहीं लगाया जा सकता. गर एज की महिलाएं उनकी फैन बनी हुई हैं.
Published at : 12 Mar 2023 08:12 PM (IST)
और देखें
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
दिल्ली NCR
बॉलीवुड
आईपीएल
Advertisement
