Tarak Mehta Ka Oolta Chashma: बचपन में ऐसे दिखते थे शो के एक्टर्स, फोटो में पहचानना होगा आपके लिए मुश्किल
'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' भारत के सबसे पसंदीदा टीवी शो में से एक है. शो का दर्शकों के साथ बहुत ही गहरा नाता है. शो के सभी किरदारों को दर्शक काफी ज्यादा प्यार करते हैं. ये सभी अभिनेता अक्सर सोशल मीडिया पर अपनी तस्वीरें शेयर करते रहते हैं. लेकिन कई बार वो अपने फैन्स को अपनी बचपन की फोटोज से ट्रीट भी कर देते हैं. आज हम इस रिपोर्ट में हम आपको इन एक्टर्स की तब और अब की तस्वीरें दिखाने जा रहे हैं. देखते हैं कि क्या आप अपने फेवरेट एक्टर को पहचान पाते हैं.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appश्याम पाठक उर्फ पोपटलाल – शो में पोपटलाल का किरदार निभाने वाले श्याम पाठक अपने बचपन के दिनों में भी वैसे ही दिखते थे जैसे वो अब है. लेकिन अपनी फोटो से ये पता चलता है कि वो हमेशा से ही काफी फैशनेबल रहे हैं.
सोनालिका जोशी उर्फ माधवी भाभी – शो आत्माराम भिड़े की पत्नी बनी सोनालिका जोशी सभी की फेवरेट हैं. इस बचपन की फोटो में सोनालिका बहुत ही क्यूट नदर आ रही हैं.
निर्मल सोनी उर्फ डॉक्टर हाथी – शो में डॉ हाथीराम की भूमिका निभाने वाले निर्मल बचपन में बेहद प्यारे लगते थे.
दिशा वकानी उर्फ दयाबेन – शो में दिशा वकानी उर्फ दयाबेन या दया भाभी को दर्शक काफी ज्यादा पसंद करते हैं हालांकि पिछले कुछ साल से वो शो से दूर है लेकिन दर्शकों में उनके लिए प्यार कम नहीं हुआ है. दिशा की ये ब्लैक एंड व्हाइट तस्वीर सोशल मीडिया पर सामने आई. फोटो में दिशा ने लहंगा चोली पहना हुआ है.
दिलीप जोशी उर्फ जेठालाल - जेठालाल का किरदार निभाने वाले दिलीप जोशी काफी सीनियर एक्टर हैं. वो कई फिल्मों में भी नजर आ चुके हैं, लेकिन जेठालाल का किरदार उनकी सबसे लोकप्रिय भूमिका रही है. दिलीप की अपने युवा दिनों की इस तस्वीर में उन्हें काउबॉय हैट में देखा जा सकता है.
मुनमुन दत्ता उर्फ बबीता अय्यर - बबीता जी के नाम से मशहूर मुनमुन दत्ता बचपन से ही खूबसूरत और टैलेंटेड रही हैं उनकी ये तस्वीर इस बात का सबूत भी है. फोटो में मुनमुन हारमोनियम बजाते हुए दिखाई दे रही हैं.
मंदार चंदवाडकर उर्फ आत्माराम भिड़े - मंदार चंदवाडकर, शिक्षक और गोकुलधाम सोसाइटी के सचिव, आत्माराम भिड़े भी अपने जवानी के दिनों में हैंडसम हंक थे.
अंबिका राजंकर उर्फ कोमल भाभी - कोमल भाभी का किरदार निभाने वाली अंबिका रंजनकर की ये तस्वीर बहुत पुरानी है. सफेद सूट और मैचिंग ज्वैलरी में वो बहुत ही सुंदर लग रही हैं. अंबिका ने शो में डॉक्टर हाथी की पत्नी का रोल निभाती हैं.
शैलेश लोढ़ा उर्फ तारक मेहता – शैलेश शो में तारक मेहता का रोल निभाते हैं. बता दें कि शैलेश रियल लाइफ में कवि हैं और शो के लिए राइटर भी बन चुके हैं. इस फोटो में शैलेश काफी हैंडसम लग रहे हैं.
जेनिफर मिस्त्री उर्फ रोशन भाभी - 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' में गोगी की मां और रोशन सिंह सोढ़ी की पत्नी रोशन भाभी का किरदार निभाने वाली जेनिफर मिस्त्री आज भी उतनी ही खूबसूरत दिखती हैं, जितनी वो बचपन में थीं.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -