Election Results 2024
(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
कभी मजदूरी करते थे और आज हैं 200 करोड़ के मालिक, रोड से कैसे करोड़पति बना ये यूट्यूबर, जानें कहानी
मैकेनिक से यूट्यूब सनसनी बने अरमान मलिक ने अपनी सक्सेस से हर किसी को चौंका दिया. अरमान एक ऐसा नाम है जो यूट्यूब की दुनिया की चकाचौंध से गूंजता है. एक समय में मजदूरी करने से लेकर अब 10 फ्लैटों के मालिक होने तक, आज अरमान मलिक 200 करोड़ की संपत्ति के मालिक है.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appसिद्धार्थ कानन के शो पर एक बातचीत में अरमान ने अपने बचपन के स्ट्रगल को याद करते हुए खुलासा किया था कि कैसे आठवीं कक्षा में दो बार फेल होने के बाद उन्होंने परेशानियों का सामना किया और इसके बाद मजदूरी की.
अरमान ने अपनी लाइफ स्ट्रगल का जिक्र करते हुए बताया था कि शुरुआती दौर में वो एक मैकेनिक का काम करते थे. वह पढ़ाई लिखाई में अच्छे नहीं थे, इसीलिए उनकी मां को फिक्र रहती थी कि उनकी शादी नहीं होगी. जब अरमान मलिक से उनकी कुल संपत्ति के बारे में पूछा गया, तो अरमान ने कहा कि 100-200 करोड़ रुपये के बीच है.
इतना ही नहीं अरमान ने बताया कि, 'मेरे पास 10 फ्लैट्स हैं. जिनमें से चार में मेरी फैमिली रहती है और बाकी में स्टाफ. अरमान के स्टाफ में 6 एडिटर, 2 ड्राइवर, 4 सिक्योरिटी पर्सन और 9 हाउसहेल्प की टीम है.' बता दें कि अपनी दो पत्नियों की वजह से सोशल मीडिया पर यूट्यूबर अरमान मलिक चर्चा में बने रहते हैं.
अरमान मलिक ने पायल मलिक से साल 2011 में शादी की थी. पहली बीवी से उन्हें तीन बच्चे हैं. वहीं यूट्यूबर ने अपनी बीवी की दोस्त कृतिका मलिक से दूसरी शादी की थी. कृतिका से उन्हें एक बच्चा है.
पायल और कृतिका आपस में बहनों की तरह ही रहती हैं. अरमान मलिक के साथ उनके चारों बच्चे और दोनों बीवी बिना किसी लड़ाई के घर में एक साथ रहते हैं. इस बॉन्डिंग को देखकर फैंस भी उनपर काफी प्यार लुटाते हैं.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -