एक्सप्लोरर
Drashti Dhami ने शेयर किया The Empire सीरीज से अपना पहला लुक, निभा रही हैं राजकुमारी का किरदार

दृष्टि धामी (फाइल फोटो)
1/7

फिल्म निर्माता निखिल आडवाणी द्वारा निर्मित, डिज्नी हॉटस्टार सीरीज द एम्पायर में कुणाल कपूर, शबाना आज़मी और दृष्टि शामिल हैं. हाल ही में दृष्टि ने सीरीज से अपना पहला लुक शेयर किया है.
2/7

सीरीज में पहली बार दृष्टि एक योद्धा राजकुमारी के रूप में नजर आएंगी. इस सीरीज के साथ दृष्टि डिजिटल प्लेटफॉर्म पर डेब्यू कर रही हैं. निर्माता-निर्देशक निखिल अडवाणी ने 'द एंपायर' को बड़े लेवल पर बनाने का प्लॉन कर रहे हैं. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, इस सीरीज को बॉलीवुड की अब तक की सबसे बड़ी और महंगी वेब सीरीज माना जा रहा है.
3/7

फर्स्ट लुक पोस्टर में, दृष्टि को भारी चांदी के आभूषणों के साथ लाल शाही एथनिक सूट पहने देखा जा सकता है. फैंस को दृष्टि का ये लुक बेहद पसंद आया.
4/7

दृष्टि साल 2007 से टीवी की दुनिया में काम कर रही हैं. लेकिन उन्हें पहचान मिली साल 2010 में प्रसारित हुए टीवी शो 'गीत : हुई सबसे पराई' से. इस शो के बाद दृष्टि को फैंस 'गीत' के नाम से पहचानने लगे थे.
5/7

इसके अलावा दृष्टि को टीवी सीरियल 'मधुबाला : एक इश्क एक जुनून' में अपनी भूमिका के लिए खूब वाहवाही लूटी थी. दर्शकों ने विवियन दसेना के साथ उनकी जोड़ी को काफी पसंद किया था.
6/7

सीरियल्स के अलावा दृष्टि ने मशहूर डांसिंग रियलटी शो 'झलक दिखला जा' के सीजन 6 में भी भाग लिया था जो साल 2013 में टीवी पर आया था. इतना ही नहीं वो इस शो की विनर भी बनी थीं.
7/7

इसके अलावा दृष्टि धामी, 'परदेस में है मेरा दिल', 'मिशन सपने', 'सिलसिला बदलते रिश्तों का', 'एक था राजा एक थी रानी', 'नच बलिए 8' और 'डांस दिवाने' जैसे कई टीवी शोज में अपना जलवा दिखाया है.
Published at : 30 Jul 2021 09:58 PM (IST)
और देखें
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
बिहार
टेलीविजन
आईपीएल
Advertisement


राजेश शांडिल्यसंपादक, विश्व संवाद केन्द्र हरियाणा
Opinion