दिमाग खराब कर देंगी Alt Balaji और Zee5 जैसे प्लेटफॉर्म्स की ये सीरीज, भूलकर भी मत देखिएगा
भारत में वेब सीरीज का क्रेज हर दिन बढ़ता जा रहा है. OTT प्लेटफॉर्म पर नई वेब सीरीज़ आए दिन रिलीज हो रही है. हालांकि, यह जरूरी नहीं की हर सीरीज अच्छी ही हो. इनमें से कुछ खराब भी होती हैं. ऐसे में आज हम बता रहे हैं आपको उन शोज के नाम जिन्हें देखना सिर का दर्द है.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appद एंपायर (The Empire)- इस सीरीज मे मुगल साम्राज्य की कहानी दिखाई गई है. इसमें कुणाल कपूर, डीनो मोरया और शबाना आजमी जैसे स्टार्स नजर आए थे.
स्टार वर्सेस फूड (Star vs Food)- इस सीरीज में स्टार्स की कुकिंग स्किल्स देखने को मिली थी. डिस्कवरी प्लस पर स्ट्रीम हुए इस शो में करीना कपूर, बादशाह और अनन्या पांडे नजर आए थे.
प्रोजेक्ट 9191 (Project 9191)- यह एक ऐसी सीरीज थी जिसमें अपराध होने से पहले उसके होने की भविष्यवाणी करना संभव होता दिखाया गया था. सोनी लिव की ये कहानी मुंबई पर आधारित है.
ओके कंप्यूटर (OK Computer)- इसमें क्राइम काफी एडवांस दिखाया गया है. क्योंकि इसकी कहानी आज से 9-10 साल बाद की है. यहां एक सेल्फ ड्राइविंग टैक्सी हैक्ड कर ली जाती है और उसका इस्तेमाल मर्डर के लिए किया जाता है.
लोल: हंसे तो फंसे (LOL: Hasse toh Phasse)- ये एक ऐसा रियेलिटी शो था जिसमें कंटेस्टेंट्स परफोर्म करेंगे लेकिन किसी को हंसना नहीं है और अगर हंस पड़े तो शो से निकाले जाएंगे.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -