The Family Man 2: Samantha Akkineni से लेकर Uday Mahesh तक, इन साउथ स्टार्स ने मचाया सीरीज में तहलका
सामंथा अक्किनेनी: ‘द फैमिली मैन 2’ में साउथ की सुपरस्टार सामंथा ने राज़ी नाम की एक रिबेल का किरदार निभाया है. राज़ी एक मिशन पर है जो उसे चेन्नई में अंजाम देना है और अपने मिशन के लिए राज़ी किसी भी हद तक जा सकती है. इस सीरीज में सामंथा ने जिस अंदाज़ में लिट्टे की महिला कमांडो राजी का किरदार निभाया है वो काबिले तारीफ है.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appउदय महेश: ‘द फैमिली मैन 2’ का सबसे चर्चित करैक्टर जिसके बिना शायद यह सीरीज ही अधूरी सी लगे, वो थे चेल्लम सर बने उदय महेश. आपको बता दें कि उदय की पॉपुलैरिटी का आलम यह है कि इंटरनेट इस समय चेल्लम सर के मीम्स से भरा हुआ है.
अज़गम पेरुमल: ‘द फैमिली मैन 2’ में अज़गम पेरुमल भी अहम रोल में दिखाई देते हैं. सीरीज में इनके करैक्टर का नाम दीपन है जो भास्करन की तरह रिबेल लीडर है. दीपन और भास्करन में सिर्फ एक बात का अंतर है, भास्करन जहां फौजी दिमाग रखते हैं वहीं दीपन पॉलिटिकल. आपको बता दें कि अज़गम पेरुम कई फ़िल्में भी डायरेक्ट कर चुके हैं.
देवदर्शिनी: एक्ट्रेस देवदर्शिनी तमिल सिनेमा का जाना माना नाम हैं. इस सीरीज में देवदर्शिनी ने पुलिस इंस्पेक्टर उमायल का किरदार निभाया है जो एक इन्वेस्टीगेशन करते करते श्रीकांत की टीम का हिस्सा बन जाती हैं.
माइम गोपी: साउथ के फेमस करैक्टर आर्टिस्ट माइम गोपी ने ‘द फैमिली मैन 2’ में रिबेल लीडर का किरदार निभाया है जिसका नाम भास्करन है. अपनी ज़बरदस्त एक्टिंग से गोपी ने इस किरदार में जान फूंककर रख दी है.वेबसीरीज में भास्करन, लिट्टे का टॉप मिलिट्री कमांडर दिखाया गया है जिसके एक इशारे पर उसके लोग मरने और मारने के लिए तैयार हो जाते हैं.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -