एक्सप्लोरर
The Kapil Sharma Show: ‘भूरी’ यानि Sumona Chakraborty के पास हैं Ferrari से लेकर Mercedes जैसी शानदार कारें, एक एपिसोड का करती हैं इतना चार्ज
![](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/09/23/77d5761a20d39edee3aca0c761915884_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
द कपिल शर्मा शो (फोटो - सोशल मीडिया)
1/6
![द कपिल शर्मा शो का अहम किरदार है भूरी और सालों से इस रोल को प्ले कर रही हैं सुमोना चक्रवर्ती. आज इसी शो की वजह से सुमोना की तगड़ी फैन फोलोइंग है. और लोग उन्हें इस शो में देखना पसंद करते हैं. (फोटो – सोशल मीडिया)](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/09/23/0824bcd30f0808a6a942f03724d9ee19ea20a.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
द कपिल शर्मा शो का अहम किरदार है भूरी और सालों से इस रोल को प्ले कर रही हैं सुमोना चक्रवर्ती. आज इसी शो की वजह से सुमोना की तगड़ी फैन फोलोइंग है. और लोग उन्हें इस शो में देखना पसंद करते हैं. (फोटो – सोशल मीडिया)
2/6
![भूरी यानि सुमोना चक्रवर्ती का लाइफस्टाइल की बात करें तो उन्हें लैविश लाइफ जीना पसंद है. मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो सुमोना के पास मर्सिडीज और फरारी जैसी शानदार कारें हैं. जिनकी कीमत लाखों में है. (फोटो – सोशल मीडिया)](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/09/23/ebb0e618e6e68f6a2e8acc1ab0f5757c7d513.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
भूरी यानि सुमोना चक्रवर्ती का लाइफस्टाइल की बात करें तो उन्हें लैविश लाइफ जीना पसंद है. मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो सुमोना के पास मर्सिडीज और फरारी जैसी शानदार कारें हैं. जिनकी कीमत लाखों में है. (फोटो – सोशल मीडिया)
3/6
![बचपन से ही एक्टिंग की शौकीन सुमोना पहले कॉमेडी नाइट्स विद कपिल का हिस्सा भी रही थीं जिसमें उन्होंने कपिल शर्मा की पत्नी मंजू का रोल प्ले किया था. (फोटो – सोशल मीडिया)](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/09/23/e620c1ae3f81e7042c60868be0e21b2b631b0.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
बचपन से ही एक्टिंग की शौकीन सुमोना पहले कॉमेडी नाइट्स विद कपिल का हिस्सा भी रही थीं जिसमें उन्होंने कपिल शर्मा की पत्नी मंजू का रोल प्ले किया था. (फोटो – सोशल मीडिया)
4/6
![इनका रोल इतना पसंद किया गया कि ये द कपिल शर्मा शो का हिस्सा भी बन गईं. और फिर से छा गईं. अब भूरी यानि सुमोना द कपिल शर्मा शो के तीसरे सीजन में भी नजर आ रही हैं. (फोटो – सोशल मीडिया)](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/09/23/8d457992373d13f97d144f5b05459345caa90.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
इनका रोल इतना पसंद किया गया कि ये द कपिल शर्मा शो का हिस्सा भी बन गईं. और फिर से छा गईं. अब भूरी यानि सुमोना द कपिल शर्मा शो के तीसरे सीजन में भी नजर आ रही हैं. (फोटो – सोशल मीडिया)
5/6
![अगर शो में सुमोना चक्रवर्ती की फीस की बात करें तो मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक वो एक एपिसोड के लिए 6 से 7 लाख रुपए तक चार्ज करती हैं. (फोटो – सोशल मीडिया)](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/09/23/dbacdd6700f0298a29f6a70d16f5d06d7011f.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
अगर शो में सुमोना चक्रवर्ती की फीस की बात करें तो मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक वो एक एपिसोड के लिए 6 से 7 लाख रुपए तक चार्ज करती हैं. (फोटो – सोशल मीडिया)
6/6
![यूं तो सुमोना चक्रवर्ती का सोशल मीडिया पर अकाउंट भी है लेकिन वो सोशल मीडिया पर ज्यादा एक्टिव नजर नहीं आतीं. कभी कभार वो इंस्टाग्राम पर पोस्ट करती रहती हैं. (फोटो – सोशल मीडिया)](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/09/23/9aba30af3a4049c6d9840654c38048341c50b.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
यूं तो सुमोना चक्रवर्ती का सोशल मीडिया पर अकाउंट भी है लेकिन वो सोशल मीडिया पर ज्यादा एक्टिव नजर नहीं आतीं. कभी कभार वो इंस्टाग्राम पर पोस्ट करती रहती हैं. (फोटो – सोशल मीडिया)
Published at : 23 Sep 2021 11:35 PM (IST)
और देखें
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
आईपीएल
महाराष्ट्र
उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड
ओटीटी
Advertisement
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)