The Kapil Sharma Show: आलीशान घर के मालिक हैं कपिल शर्मा के 'चंदू चायवाला' यानी Chandan Prabhakar, देखिए तस्वीरें
The Kapil Sharma Show: कॉमेडी की बात हो तो कपिल शर्मा शो के आगे कोई शो नहीं ठहरता. इस शो में चंदू चायवाला (Chandu) के किरदार में नजर आने वाले चंदन प्रभाकर (Chandan Prabhakar) का भले ही कपिल शर्मा शो में मजाक उड़ाते रहते हैं, लेकिन असल जिन्दगी में वह रॉयल लाइफ जीते हैं. उनके आलीशान घर को देखकर आपकी आंखे खुली रह जाएंगी.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appचंदन प्रभाकर (Chandan Prabhakar Home) का घर मुंबई के पॉश इलाके में हैं. उनके घर में ड्राइंग रूम से लेकर बॉलकनी तक बेहद खूबसूरत हैं.
चंदन प्रभाकर (Chandan Prabhakar Fees) अक्सर अपनी फैमिली फोटो फैंस के साथ साझा करते रहते हैं, जिसमें उनके खूबसूरत घर की झलक देखी जा सकती है.
चंदन प्रभाकर (Chandan Prabhakar Wife) के घर में हर चीज़ बेहद लग्जीरियस हैं, घर की सजावट का खास ख्याल रखा गया है.
चंदन का घर लग्जरी सामानों से भरा हुआ है. इस घर में वो अपनी पत्नी और बच्चे के साथ रहते हैं.
ये चंदन प्रभाकर (Chandan Prabhakar Family) के घर का मंदिर हैं, जो संगमरमर के पत्थर से तराशा गया है. इसके पीछे के एरिया को भी खास तौर से डिजाइन किया गया है.
चंदन प्रभाकर के घर की किचन भी बेहद स्टाइलिश हैं. जिसमें पीछे की तरफ एक घंड़ी और हेंगिंग लाइट देखी जा सकती हैं.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -