Pearl V Puri से लेकर Abhinav Kohli तक, कानून तोड़ने के आरोप में गिरफ्तार हो चुके हैं ये टीवी स्टार्स
'नागिन 3' के एक्टर पर्ल वी पुरी की गिरफ्तारी के बारे में जानने के बाद टेलीविजन इंडस्ट्री के प्रशंसक काफी हैरान हैं. कुछ दिनों पहले 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' के एक्टर करण मेहरा को भी उनकी पत्नी निशा रावल पर कथित घरेलू हिंसा के आरोप में गिरफ्तार किया गया था. और भी कई सितारे हैं, जो पहले सलाखों के पीछा रह चुके हैं. आइये, उनके बारे में जानते हैं.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In App31 वर्षीय 'नागिन 3' के एक्टर पर्ल वी पुरी पर पोक्सो एक्ट के तहत एक नाबालिग लड़की से कथित तौर पर बलात्कार और छेड़छाड़ करने का मामला दर्ज किया गया है. इस मामले पर एक पुलिस अधिकारी ने कहा, यह एक पुराना मामला है जिसमें एक नाबालिग लड़की ने आरोप लगाया था कि पुरी ने उनका रेप किया है. कई टीवी सेलेब्स पुरी के सपोर्ट में आए है और इन सेलेब्स का कहना है कि वो बेकसूर हैं. इनमें प्रोड्यूसर एकता कपूर भी शामिल हैं.
हाल ही में टीवी के जाने माने एक्टर करन मेहरा को मुंबई पुलिस ने गिरफ्तार किया था. उनपर उनकी पत्नी निशा रावल ने डोमेस्टिक वायलेंस का केस दर्ज कराया है. निशा ने अपनी शिकायत में कहा है कि करन मेहरा ने उनके साथ पहले लड़ाई की और फिर मारपीट पर उतारू हो गए.
अबीगैल पांडे और सनम जौहर टेलीविजन इंडस्ट्री के फेमस कपल में से एक हैं. एनसीबी ने उनके घर पर छापेमारी की और उनके घर से ड्रग्स बरामद किया. सनम और अबीगैल ने इस दवा का सेवन करने की बात कबूल की. एनसीबी ने कपल से करीब 5 घंटे तक पूछताछ की, जिसके बाद अबीगैल ने टीवी इंडस्ट्री से सारा खान और अंगद हसीजा जैसे कुछ और नामों का खुलासा किया, जो कथित तौर पर ड्रग्स के कारोबार में शामिल हैं.
बीएमसी के के वेस्ट वार्ड ने मार्च, 2021 में मॉडल और एक्टर गौहर खान के खिलाफ कोविड -19 प्रोटोकॉल का उल्लंघन करने के लिए प्राथमिकी दर्ज की थी. अधिकारियों ने कहा कि कोविड पॉजिटिव होने के बावजूद उन्होंने एक फिल्म की शूटिंग शुरू की थी.
एक्ट्रेस श्वेता तिवारी ने अपने दूसरे पति अभिनव कोहली के खिलाफ छेड़छाड़ का मामला दर्ज कराया था. इसके बाद पुलिस ने उन्हें हिरासत में लिया था. श्वेता ने आरोप लगाया कि अभिनव ने उनकी गैरमौजूदगी में उनकी बेटी पलक तिवारी के साथ अभद्र भाषा का इस्तेमाल किया. हालांकि, अभिनव कोहली ने इन आरोपों को ख़ारिज कर दिया था.
कॉमेडियन सुनील पाल पर पुलिस ने डॉक्टरों को नीचा दिखाने के आरोप में मामला दर्ज किया था. सोशल मीडिया पर अपने द्वारा पोस्ट किए गए एक वीडियो में सुनील ने कोविड-19 मरीजों का इलाज करने वाले डॉक्टरों को 'दानव' कहा था.
बिग बॉस फेम अरमान कोहली के खिलाफ लोनावाला पुलिस स्टेशन में प्रतियोगी सोफिया हयात द्वारा रियलिटी शो के घर के अंदर मारपीट करने का मामला दर्ज किया गया था.
भारती सिंह और हर्ष लिंबाचिया को उनके घर में 86.5 ग्राम नशीला पदार्थ रखने के आरोप में गिरफ्तार किया गया था. दंपति ने नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (एनसीबी) के सामने नशीला पदार्थ का सेवन करने की बात स्वीकार की थी. वे अब रिहा हो चुके हैं और रियलिटी शो को होस्ट कर रहे हैं.
बिग बॉस फेम एजाज खान को एनसीबी ने उनके घर पर ड्रग्स मिलने के बाद हिरासत में लिया था. अभिनेता को राजस्थान से आने पर मुंबई हवाई अड्डे से हिरासत में ले जाया गया था.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -