The Wedding Guest से लेकर Jai Bhim तक, Amazon Prime और Netflix पर इस हफ्ते रिलीज होंगी ये फिल्में और Web Series
हॉलीडे सीजन शुरू हो चुका है. ऐसे में ओटीटी प्लेटफॉर्म इस मौके को पूरी तरह से भुनाने की कोशिश में लग चुकी है. ऐसे में फिल्मों और वेब सीरीज की एक लंबी लिस्ट है जो नवंबर 2021 में अमेजन प्राइम और नेटफ्लिक्स समेत कई ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज होगी. लेकिन हम आपसे उन वेब सीरीज और फिल्म की लिस्ट को शेयर करने जा रहे हैं जो इस हफ्ते रिलीज होने जा रही है.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appदेव पटेल और राशिका आप्टे स्टारर फिल्म द वेडिंग गेस्ट साल 2018 में रिलीज हुई थी. ये फिल्म अब नवंबर में नेटफ्लिक्स की मूवी लिस्ट में शामिल होने जा रही है.
मीनाक्षी सुंदरेश्वर में सान्या मल्होत्रा और अभिमन्यु दसानी अहम भूमिका में नजर आने वाले हैं. इस फिल्म की कहानी नवविवाहित जोड़े पर आधारित है. 5 नवंबर को ये फिल्म नेटफ्लिक्स पर रिलीज होगी.
मैक्सिकन ड्रग कार्टेल पर नार्कोस-मेक्सिको सीजन 3 आधारित है. ये फिल्म 5 नवंबर को नटफ्लिक्स पर रिलीज होगी.
लव हार्ट अमेरिकी रोमांटिक फिल्म है जो 5 नवंबर 2021 को नेटफ्लिक्स पर रिलीज होने के लिए पूरी तरह से तैयार है. इस फिल्म को हर्नान जिमेनज द्वारा निर्देशित किया गया है.
Mr. Queen S1 ये एक कोरियन ड्रामा है. जो अमेजन प्राइम वीडियो पर 4 नवंबर को रिलीज होने जा रही है. एक मॉडर्न शेफ की कहानी है जो खुद की बॉडी को एक दिन क्वीन की बॉडी में तब्दील पाता है.
जय भीम को खई भाषाओं में रिलीज किया जा रहा है. अमेजन प्राइम वीडियो पर फिल्मों और वेब सीरीज के बीच जय भीम बड़ी रिलीज साबित होने जा रही है. सूर्या इसमें लीड रोल में नजर आ रहे हैं. जय भीम को तमिल भाषा में शूट किया गया है लेकि कई भाषाओं में डब कर दिया गया है. ये 2 नवंबर को रिलीज हो रही है.
अक्कड़ बक्कड़ रफू चक्कर 3 नवंबर को प्राइम वीडियो पर रिलीज के लिए पूरी तरह से तैयार है. ये दो दोस्तों की कहानी है जो बैंक खोलकर लोगों को लूटने का काम करते हैं. ये 10 एपिसोड की वेब सीरीज मंदिरा बेदी के दिवंगत पति राज कौशल द्वारा निर्देशित और डायरेक्ट की गई है.
बेनेडिक्ट कंबरबैच की द इलेक्ट्रिकल लाइफ ऑफ लुईस वेन फिल्म एक ऐसे ब्रिटिश कलाकार की कहानी है जिसे बिल्लियों से बहुत ज्यादा प्यार होता है. इस फिल्म का ट्रेलर अमेजन प्राइम पर जब रिलीज किया गया तो दर्शकों ने काफी पंसद किया.
ट्रिस्ट विद डेस्टिनी 5 नवंबर को सोनी लिव पर रिलीज होने जा रही है. इसमें भारतीय इतिहास को दिखाने की कोशिश की गई है. ट्रिस्ट विद डेस्टिनी को 20वीं सदी का सबसे महान भाषण माना गया था.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -