एक्सप्लोरर
इन 5 एक्ट्रेसेज ने कभी किया था पर्दे पर जिन अभिनेताओं के साथ रोमांस, बाद में फिल्म में बनी उन्हीं की मां
![](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/05/21/274dbe26b4d31e858680c403bb0c9049_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
श्रीदेवी
1/5
![सबसे पहले हम इस जोड़ी की बात करेंगे जो फिल्म में पहले साथ में रोमांस करते दिखाई दिए और फिर उसके बाद मां-बेटे का किरदार निभाते हुए नज़र आए. जी हां हम बात कर रहे है राखी और अमिताभ बच्चन की. जो कसमे वादे गाने में ऑनस्क्रीन खूब रोमांस करते दिखाई दिए. ठीक इसके दो साल बाद राखी ने फिल्म 'शक्ति' और 'लावारिस' में अमिताभ बच्चन की मां का किरदार निभाया था.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/05/21/3190b692f1c034bf1ef24c0ffedac34d67768.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
सबसे पहले हम इस जोड़ी की बात करेंगे जो फिल्म में पहले साथ में रोमांस करते दिखाई दिए और फिर उसके बाद मां-बेटे का किरदार निभाते हुए नज़र आए. जी हां हम बात कर रहे है राखी और अमिताभ बच्चन की. जो कसमे वादे गाने में ऑनस्क्रीन खूब रोमांस करते दिखाई दिए. ठीक इसके दो साल बाद राखी ने फिल्म 'शक्ति' और 'लावारिस' में अमिताभ बच्चन की मां का किरदार निभाया था.
2/5
![अब दूसरे नंबर पर बारी आती है सुनील दत्त और नरगिस की. फिल्म मदर इंडिया में नरगिस सुनील दत्त की मां बनकर सामने आई थीं. इस फिल्म में मां-बेटा का रिश्ता लोगों को खूब पसंद आया था. फिर उसके बाद साल 1964 मे फिल्म यादें में नरगिस सुनील दत्त के साथ रोमांस करती दिखाई दी थीं.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/05/21/22488758a9c406ea059af660a9575a581ea10.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
अब दूसरे नंबर पर बारी आती है सुनील दत्त और नरगिस की. फिल्म मदर इंडिया में नरगिस सुनील दत्त की मां बनकर सामने आई थीं. इस फिल्म में मां-बेटा का रिश्ता लोगों को खूब पसंद आया था. फिर उसके बाद साल 1964 मे फिल्म यादें में नरगिस सुनील दत्त के साथ रोमांस करती दिखाई दी थीं.
3/5
![एक्ट्रेस वहीदा रहमान कई बॉलीवुड फिल्मों में बहुत से एक्टर की मां का किरदार निभाते हुए दिखाई दी हैं. वहीं साल 1976 की फिल्म अदालत में वहीदा रहमान अमिताभ के साथ रोमांस करती दिखाई दी थीं. फिर उसके ठीक दो साल बाद आई फिल्म त्रिशूल में वहीदा ने अमिताभ की मां का रोल किया था. इसके अलावा नमक हलाल और कुली में भी वहीदा रहमान अमिताभ बच्चन की मां का किरदार निभा चुकी हैं.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/05/21/1925c16f5a7f8ccf5bb6caeaa41c11990488e.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
एक्ट्रेस वहीदा रहमान कई बॉलीवुड फिल्मों में बहुत से एक्टर की मां का किरदार निभाते हुए दिखाई दी हैं. वहीं साल 1976 की फिल्म अदालत में वहीदा रहमान अमिताभ के साथ रोमांस करती दिखाई दी थीं. फिर उसके ठीक दो साल बाद आई फिल्म त्रिशूल में वहीदा ने अमिताभ की मां का रोल किया था. इसके अलावा नमक हलाल और कुली में भी वहीदा रहमान अमिताभ बच्चन की मां का किरदार निभा चुकी हैं.
4/5
![इस जोड़ी के बारे में तो हर कोई जानता है जी हां हम बात कर रहे हैं रजनीकांत और श्रीदेवी की. ये दोनों फिल्म चालबाज में रोमांटिक अंदाज में दिखाई दिए थे. वहीं श्रीदेवी, रजनीकांत की मां का किरदार भी निभा चुकी हैं और वो तमिल फिल्म 'मुंदरू मुदीचु' थी.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/05/21/39373aa07c1f10768debd2dd936a55f059ba3.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
इस जोड़ी के बारे में तो हर कोई जानता है जी हां हम बात कर रहे हैं रजनीकांत और श्रीदेवी की. ये दोनों फिल्म चालबाज में रोमांटिक अंदाज में दिखाई दिए थे. वहीं श्रीदेवी, रजनीकांत की मां का किरदार भी निभा चुकी हैं और वो तमिल फिल्म 'मुंदरू मुदीचु' थी.
5/5
!['बेशर्म' और ‘फ़रार’ में शर्मिला टैगोर ने अमिताभ की प्रेमिका का रोल निभाया था. वहीं बाद में 1982 में आई फिल्म ‘देश प्रेमी’ में शर्मिला टैगोर अमिताभ की बीमार मां के रोल में नजर आई थीं.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/05/21/db10931b06ee609db01a0568908d81ed6a9b2.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
'बेशर्म' और ‘फ़रार’ में शर्मिला टैगोर ने अमिताभ की प्रेमिका का रोल निभाया था. वहीं बाद में 1982 में आई फिल्म ‘देश प्रेमी’ में शर्मिला टैगोर अमिताभ की बीमार मां के रोल में नजर आई थीं.
Published at : 21 May 2021 07:14 PM (IST)
और देखें
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
इंडिया
बॉलीवुड
उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड
Advertisement
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)