एक्सप्लोरर
इन अभिनेत्रियों ने ऑनस्क्रीन निभाया है Britain Queen Elizabeth-II का किरदार, एक का नाम तो गिनीज़ बुक रिकॉर्ड में भी हुआ है दर्ज
ब्रिटेन की महारानी एलिजाबेथ द्वितीय (Britain Queen Elizabeth-II) का निधन हो गया है. महारानी एलिजाबेथ लंबे समय से बीमार चल रही थीं. इन अभिनेत्रियों ने ऑनस्क्रीन एलिजाबेथ द्वितीय का किरदार प्ले किया है.

क्वीन एलिजाबेथ II
1/5

साल 2006 में आई फिल्म 'द क्वीन' में अभिनेत्री इस फिल्म में हेलेन मिरेन ने महारानी एलिजाबेथ द्वितीय का किरदार निभाया था. इस फिल्म में प्रिंसेस डायना के निधन से जुड़ा इवेंट दिखाया गया था.
2/5

'द क्राउन' में Claire Foy ने महारानी एलिजाबेथ द्वितीय का रोल प्ले किया है. इस वेब सीरीज में क्वीन और प्रिंस फिलिप की शादी के अलावा उनके जीवन के कई पहलूओं को दिखाया गया है
3/5

अभिनेत्री Olivia Colman ने 'द क्राउन' की तीसरी सीरीज में महारानी का रोल प्ले किया है.
4/5

Jeannette Charles ने 'ऑस्टिन पॉवर्स गोल्डमेम्बर', 'नेशनल लैम्पून' समेत कई फिल्मों में एलिजाबेथ द्वितीय का किरदार निभाया है. इनका नाम अधिकांश फिल्मों में महारानी की भूमिका निभाने के लिए गिनीज बुक में दर्ज है.
5/5

साल 2015 में रिलीज हुई फिल्म 'अ रॉयल नाइट आउट में अभिनेत्री सारा गडॉन ने यंग प्रिंसेस एलिजाबेथ का रोल अदा किया था
Published at : 09 Sep 2022 09:16 AM (IST)
और देखें
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
बिहार
टेलीविजन
Blog
Advertisement


डॉ ख्याति पुरोहितस्वतंत्र पत्रकार व अध्यापिका
Opinion