90 दशक की ये अभिनेत्रियां आज भी लगती हैं सिर्फ 20 साल की, जानें किस-किस का नाम है शामिल
इस लिस्ट में सबसे पहला नाम आता है बॉलीवुड की खूबसूरत बाला रेखा का. वहीं जब भी फिल्म इंडस्ट्री में ‘ओल्ड इज गोल्ड’ की बात होती है तो ज़हन में सिर्फ एक नाम आता है और वो है रेखा. आपको बता दें, रेखा का असली नाम भानुरेखा गणेशन है. रेखा की उम्र की बात करें तो उनकी उम्र इस समय 66 साल है. मीडिया रिपोर्ट के अनुसार रेखा ने छोटी सी उम्र में अपने से 25 साल बड़े हीरो को किस कर इंडस्ट्री में तहलका मचा दिया था. आज भी रेखा जब-जब सामने आती है वो किसी परी से कम नहीं लगती.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appबॉलीवुड की धक-धक गर्ल यानी माधुरी दीक्षित इन दिनों डांस शो डांस दीवाने में बतौर जज दिखाई दे रही हैं. वो अपने शो से जुड़ी खूबसूरत फोटोज और डांस वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर करती नज़र आती हैं. इसमें कोई शक नहीं कि वो आज भी खूबसूरत बाला से कम नहीं लगती हैं. माधुरी की खूबसूरती के आज भी लोग दीवाने हैं. आपको बता दें, माधुरी ने साल 1984 में आई फिल्म 'अबोध' से अपने अभिनय की शुरुआत की थी.
एक्ट्रेस बिजलानी 60 साल की हैं उन्होंने आज भी अपने आप को काफी फिट रखा हुआ है. हमेशा एक्ट्रेस संगीता बिजलानी अपनी रील लाइफ से ज्यादा अपनी रियल लाइफ को लेकर सुर्खियों में बनी रही हैं. संगीता ने अपने मॉडलिंग करियर की शुरुआत 16 साल की उम्र में की थी. आपको बता दें, साल 1980 में संगीता ने मिस इंडिया का खिताब अपने नाम किया था. साथ उन्होंने अभिनय की शुरुआत साल 1988 में फिल्म कातिल से की थी. आज भी वो सोशल मीडिया पर अपने फैन्स से जुड़े रहने के लिए कातिलाना फोटोज शेयर करती रहती हैं.
बॉलीवुड के दबंग यानी सलमान खान के साथ फिल्म ‘मैंने प्यार किया’ से अपने बॉलीवुड करियर की शुरुआत करने वाली एक्ट्रेस भाग्यश्री 52 साल की हैं. वो इन दिनों सोशल मीडिया पर भी खासा एक्टिव है. अपनी पहली फिल्म ने भाग्यश्री को रातों रात स्टार बना दिया था. आज भी भाग्यश्री की खूबसूरती में कोई कमी नहीं आई है.
फिल्म इंडस्ट्री पर राज करने वाली एक्ट्रेस तब्बू आज भी काफी फिट है और अपनी खूबसूरती अदाकारी से लोगों का दिल जीतने में कोई कसर नहीं छोड़ती. तब्बू ने बचपन में ही फिल्मों में काम करना शुरु कर दिया था. तब्बू ने हिंदी के अलावा तमिल, तेलुगु फिल्मों में भी काम किया है. आज भी तब्बू कुंवारी हैं. लेकिन उनकी तस्वीरों को देखकर कोई भी उनकी उम्र का अंदाजा नहीं लगा सकता.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -