शोबिज़ की दुनिया से तौबा कर इन एक्ट्रेसेज़ ने पकड़ी अध्यात्म की राह...
शोबिज़ की दुनिया शोहरत, इज्ज़त और पैसा सब देती है. कुछ सेलेब्स इस चकाचौंध भरी दुनिया के आदी हो जाते हैं तो कुछ इसे छोड़कर दूसरी राह पकड़ लेते हैं. बॉलीवुड में भी कई ऐसी अभिनेत्रियां हैं जिन्होंने इस मायावी दुनिया को अलविदा कहकर अध्यात्म की राह पकड़ ली. देखें कौन हैं वो एक्ट्रेस.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appबिग बॉस फेम सना ख़ान ने कुछ साल पहले ही सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर इस बात का ऐलान किया था कि वो शोबिज़ की दुनिया को हमेशा के लिए छोड़कर अल्लाह की राह में जा रही हैं.
'दंगल' फेम नेशनल अवॉर्ड विनिंग एक्ट्रेस जायरा वसीम ने अचानक की ये ऐलान कर के सबको चौंका दिया था कि वो शोबिज़ की दुनिया को छोड़ रही हैं.
'आशिकी' फेम अनु अग्रवाल ने 1996 में फिल्म इंडस्ट्री को अलविदा कहकर आध्यात्म की ओर कदम बढ़ा लिए थे. 1999 में उनका एक गंभीर एक्सीडेंट हुआ जिसके बाद वह कोमा में चले जाने के बाद उनकी याददाश्त तक चली गई थी. तीन साल ट्रीटमेंट के बाद उनकी याददाश्त वापस आई. अनु ने फिर योग की और कदम बढ़ाए और अब ठीक होकर वह गरीब बच्चों को योग सिखाने का काम करती हैं.
कई रिएलिटी शोज़ में नज़र आ चुकीं सोफिया हयात सालों पहले ही इंडस्ट्री को अलविदा कह चुकी हैं. साल 2016 में उन्होंने इंडस्ट्री छोड़कर अध्यात्म की राह पर चलने का ऐलान कर दिया था.
मॉडल और एक्ट्रेस रह चुकीं बरखा मदान एक बुद्धिस्ट नन बन चुकी हैं. यहां तक की बरखा ने अपना नाम तक बदलकर Gyalten Samten कर लिया है.
'राम तेरी गंगा मैली'के जरिए पहचान बनाने वाली अभिनेत्री मंदाकिनी ने भी बॉलीवुड छोड़कर बौद्ध धर्म अपना लिया था. उन्होंने 1995 में बुद्धिस्ट संत काग्यूर रिनपोचे से शादी करके बौद्ध धर्म अपना लिया था. अब फिल्मों से दूर रहकर मंदाकिनी मुंबई में हर्बल सेंटर चलाती हैं जहां वह तिब्बती योग सिखाने का काम भी करती हैं.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -