एक्सप्लोरर
कभी लव लाइफ ने बंटोरी सुर्खियां, तो ब्रेकअप ने उड़ा दिए थे होश, आज शादी कर खुशहाल जिंदगी जी रही हैं ये सेलेब
![](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2020/12/03190017/Neha-Kakkar-Raohanpreet.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
1/6
![सिंगर नेहा कक्कड़(Neha Kakkar) ने रोहनप्रीत सिंह के साथ बीते साल अक्टूबर में ही शादी की है. लेकिन उससे कुछ महीनों पहले ही नेहा और हिमांश कोहली का ब्रेकअप हुआ था. और तब नेहा अंदर तक हिल गई थीं. ये मुद्दा महीनों तक एंटरटेनमेंट जगत की खबरों में छाया रहा था. लेकिन आज वो रोहनप्रीत के साथ बेहद खुश नज़र आती हैं.](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2021/01/14035413/138263031_811748516349375_1132533467859100003_n.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
सिंगर नेहा कक्कड़(Neha Kakkar) ने रोहनप्रीत सिंह के साथ बीते साल अक्टूबर में ही शादी की है. लेकिन उससे कुछ महीनों पहले ही नेहा और हिमांश कोहली का ब्रेकअप हुआ था. और तब नेहा अंदर तक हिल गई थीं. ये मुद्दा महीनों तक एंटरटेनमेंट जगत की खबरों में छाया रहा था. लेकिन आज वो रोहनप्रीत के साथ बेहद खुश नज़र आती हैं.
2/6
![गौहर खान(gauhar Khan) का रिलेशन कुशाल टंडन के साथ बिग बॉस के घर से शुरु हुआ था. दोनों ने एक ही सीज़न में एंट्री ली थी और इसी घर से दोनों के प्यार की शुरुआत हुई. हालांकि घर से निकलने के कुछ ही समय बाद इनका ब्रेकअप हुआ. और बीते दिसंबर अब गौहर ज़ैद दरबार(Zaid Darbar) संग निकाह कर चुकी हैं.](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2021/01/04175059/WhatsApp-Image-2021-01-04-at-12.05.38-PM.jpeg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
गौहर खान(gauhar Khan) का रिलेशन कुशाल टंडन के साथ बिग बॉस के घर से शुरु हुआ था. दोनों ने एक ही सीज़न में एंट्री ली थी और इसी घर से दोनों के प्यार की शुरुआत हुई. हालांकि घर से निकलने के कुछ ही समय बाद इनका ब्रेकअप हुआ. और बीते दिसंबर अब गौहर ज़ैद दरबार(Zaid Darbar) संग निकाह कर चुकी हैं.
3/6
![सना खान(Sana Khan) - इस लिस्ट में सबसे ऊपर नाम सना खान का है. क्योंकि इनके ब्रेकअप के कुछ ही महीनों बाद इन्हें फिर से सच्चा प्यार हुआ और वो शादी के बंधन में भी बंध गईं. इनका रिलेशन मेलनिव लुईस के साथ ही था. इनसे ब्रेकअप पिछले साल की शुरुआत में ही हुआ था जिससे सना बुरी तरह टूट गई थीं. लेकिन आज वो अनस सैय्यद के साथ शादी करके काफी खुश हैं.](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2020/12/27042204/939128-sana-khan-new-name-wedding.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
सना खान(Sana Khan) - इस लिस्ट में सबसे ऊपर नाम सना खान का है. क्योंकि इनके ब्रेकअप के कुछ ही महीनों बाद इन्हें फिर से सच्चा प्यार हुआ और वो शादी के बंधन में भी बंध गईं. इनका रिलेशन मेलनिव लुईस के साथ ही था. इनसे ब्रेकअप पिछले साल की शुरुआत में ही हुआ था जिससे सना बुरी तरह टूट गई थीं. लेकिन आज वो अनस सैय्यद के साथ शादी करके काफी खुश हैं.
4/6
![दिव्यांका त्रिपाठी(Divyanka Tripathi) बनू मैं तेरी दुल्हन सीरियल में पहली बार नज़र आई थीं. और इस शो में उनके साथ थे शरद मल्होत्रा. दोनों ने कई सालों तक एक दूसरे को डेट किया लेकिन मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो शरद ने दिव्यांका को धोखा दिया. जिससे दिव्यांका काफी सदमे में चली गई थीं. लेकिन उन्होंने खुद को संभाला और उनकी जिंदगी में आए विवेक दहिया. आज दोनों एक दूसरे के हो चुके हैं.](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2020/11/09153239/Divyanka-Tripathi-Vivek-Dahiya.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
दिव्यांका त्रिपाठी(Divyanka Tripathi) बनू मैं तेरी दुल्हन सीरियल में पहली बार नज़र आई थीं. और इस शो में उनके साथ थे शरद मल्होत्रा. दोनों ने कई सालों तक एक दूसरे को डेट किया लेकिन मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो शरद ने दिव्यांका को धोखा दिया. जिससे दिव्यांका काफी सदमे में चली गई थीं. लेकिन उन्होंने खुद को संभाला और उनकी जिंदगी में आए विवेक दहिया. आज दोनों एक दूसरे के हो चुके हैं.
5/6
![रुबिना दिलैक(Rubina Dilaik) - इन दिनों बिग बॉस के घर में खूब हंगामा बरपाने वालीं रुबिना दिलैक भी कभी अपने को एक्टर अविनाश सचदेवा के प्यार में पागल थीं. लेकिन दोनों अलग हो गए. बाद में अभिनव शुक्ला ने रुबिना के दिल में जगह बनाई और दोनों की शादी हो गई. आज ये कपल बिग बॉस में धूम मचा रहा है.](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2020/11/06130450/Rubina-Dilaik-Abhinav.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
रुबिना दिलैक(Rubina Dilaik) - इन दिनों बिग बॉस के घर में खूब हंगामा बरपाने वालीं रुबिना दिलैक भी कभी अपने को एक्टर अविनाश सचदेवा के प्यार में पागल थीं. लेकिन दोनों अलग हो गए. बाद में अभिनव शुक्ला ने रुबिना के दिल में जगह बनाई और दोनों की शादी हो गई. आज ये कपल बिग बॉस में धूम मचा रहा है.
6/6
![एक वक्त था जब इंडस्ट्री में काम्या पंजाबी(Kamya punjabi) और करण पटेल(Karan Patel) के लव अफेयर के चर्चे खूब हुआ करते थे. कई सालों तक दोनों एक दूसरे के प्यार में पागल थे. लेकिन फिर अचानक दोनों अलग हो गए. फैंस को भी इस ख़बर से झटका लगा था. आज काम्या शलभ डांग संग सात फेरे लेकर उनकी दुल्हनिया बन चुकी हैं.](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2020/02/02233633/KAMYA-PUNJABI-9.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
एक वक्त था जब इंडस्ट्री में काम्या पंजाबी(Kamya punjabi) और करण पटेल(Karan Patel) के लव अफेयर के चर्चे खूब हुआ करते थे. कई सालों तक दोनों एक दूसरे के प्यार में पागल थे. लेकिन फिर अचानक दोनों अलग हो गए. फैंस को भी इस ख़बर से झटका लगा था. आज काम्या शलभ डांग संग सात फेरे लेकर उनकी दुल्हनिया बन चुकी हैं.
Published at :
और देखें
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड
ओटीटी
बिजनेस
Advertisement
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)