Aamir Khan की ये फ्लॉप फिल्में देख पकड़ लेंगे सिर, एक फिल्म के लिए तो खुद सामने आकर मांगी थी माफी
ठग्स ऑफ हिंदोस्तान - कहते हैं कई बार समझदार इंसान भी गलत फैसले ले लेता है. आमिर खान ने ऐसा फैसला ठग्स ऑफ हिंदोस्तान करके किया था. ये फिल्म आमिर खान को इतनी भारी पड़ी कि उन्होंने पब्लिकली लोगों से माफी भी मांगी थी. (Source - instagram)
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appमेला - ट्विंकल खन्ना, आमिर खान और उनके भाई फैज़ल खान स्टारर ये फिल्म जब सिल्वर स्क्रीन पर रिलीज़ हुई तो लोगों के सिर चकरा गए थे. आज भी इस फिल्म को आमिर खान के करियर का डिज़ास्टर माना जाता है. भले ही ये बात और है कि टेलीविज़न पर जब भी ये फिल्म आती है तो लोग इसे देखना पसंद करते हैं. लेकिन इस फिल्म के डायलॉग से लेकर गानों और एक्टिंग तक पर लोग आज तक मज़ाक बनाते हैं. (Source - instagram)
आतंक ही आतंक - इस फिल्म आमिर खान के साथ जूही चावला थी. दोनों कयामत से कयामत तक जैसी हिट फिल्म दे चुके थे. लेकिन ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर धराशायी हो गई. फिल्म में आमिर खान ही नहीं बल्कि रजनीकांत जैसे सुपरस्टार भी थे. फिर भी फिल्म की शायद साढ़े साती चल रही थी. इसीलिए इसके साथ कुछ न कुछ गड़बड़झाला होता रहा. (Source - instagram)
तुम मेरे हो - कयामत से कयामत तक फिल्म में आमिर और जूही की जोड़ी ने जो कमाल दिखाया उसके बाद डायरेक्टरों को इस जोड़ी पर खूब भरोसा दिखाया था लेकिन एक बार फिर ये भरोसा टूटा तुम मेरे हो फिल्म से. फिल्म में आमिर खान सपेरे के किरदार में थे. आमिर इस रोल में बिल्कुल भी नहीं जचे. अगर आप आज के दौर के युवा हैं और आमिर खान को कुछ अलग करते देखना चाहते हैं तो ये फिल्म देख सकते हैं. (Source - instagram)
अव्वल नंबर - ये फिल्म भी आमिर खान के करियर की डिजास्टर फिल्मों में गिनी जाती है. वैसे इस फिल्म के लिए डायरेक्टर रहे देवानंद ने पाकिस्तान के मौजूदा प्रधानमंत्री इमरान खान को भी अप्रोच किया था लेकिन उन्होंने इंकार कर दिया था. लगता है उनकी किस्मत अच्छी थी. (Source - instagram)
दौलत की जंग - जूही चावला के साथ आमिर खान दौलत की जंग में भी नज़र आए थे. 1992 में रिलीज़ ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर धराशायी हो गई थी. ये जोड़ी एक बार फिर अपना जादू चलाने में नाकाम रही थी. पुराने ट्रैक पर नई गाड़ी दौड़ाने की डायरेक्टर की कोशिश नाकाम रही थी. (Source - instagram)
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -