ये हैं भोजपुरी सिनेमा जगत के सबसे ज्यादा फीस लेने वाले स्टार्स, Pawan Singh से लेकर Khesari Lal Yadav तक का नाम है शामिल
ABP News भोजपुरी सिनेमा की जबरदस्त फैन फॉलोइंग है. भोजपुरी के रवि किशन और मनोज तिवारी जैसे सितारे करियर में कमाल कर चुके हैं. उनके फैन्स उनकी तारीफ करते नहीं थकते हैं. इन दो मेगास्टार के अलावा इस भोजपुरी इंडस्ट्री में दिनेश लाल यादव उर्फ निरहुआ, खेसारी लाल यादव और पवन सिंह जैसे सुपरस्टार बहुत बड़े नाम हैं. इन अभिनेताओं ने इंडस्ट्री में अपनी एक अलग पहचान बनाई है. वे एक दशक से अधिक समय से इस कारोबार में हैं और उनका काम उनकी लोकप्रियता का प्रमाण है.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appनिरहुआ को अक्सर जुबली स्टार के रूप में जाना जाता है. निरहुआ जनता के बीच सबसे लोकप्रिय सितारों में से एक हैं. मीडिया रिपोर्ट के अनुसार वो हर एक फिल्म को करने के लिए लगभग 10 लाख रुपये अपनी फीस चार्ज करते हैं और बॉक्स ऑफिस पर अपनी फिल्मों के प्रदर्शन के आधार पर अपनी फीस को भी डिसाइड करते हैं.
भोजपुरी इंडस्ट्री में सबसे ज्यादा सुर्खियों में रहने वाले सितारों में से एक खेसारी लाल यादव हैं. मीडिया रिपोर्ट के अनुसार खेसारी लाल यादव हर फिल्म के लिए 35-40 लाख रुपये चार्ज करते हैं और फिल्म निर्माताओं के साथ रेवेन्यू शेयरिंग का भी समझौता करते हैं.
अभिनेता-राजनेता मनोज तिवारी सबसे प्रसिद्ध कलाकारों में हैं. मीडिया रिपोर्ट की मानें तो उन्हें हर फिल्म के लिए लगभग 50-55 लाख दिए जाते हैं. अभिनेता के नाम भोजपुरी सिनेमा की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म ससुरा बड़ा पैसावाला है. मीडिया रिपोर्ट की मानें तो फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर 20 करोड़ रुपये से अधिक की कमाई की थी.
पवन सिंह जो एक सिंगर भी हैं, जिन्हें लॉलीपॉप लागेलु गाने के लिए जाना जाता है वो किसी परिचय के मोहताज नहीं हैं. मीडिया रिपोर्ट के अनुसार वो हर एक फिल्म के लिए लगभग 45-50 लाख रुपये चार्ज करते हैं.
मेगास्टार रवि किशन ने बॉलीवुड इंडस्ट्री में भी अपना नाम काफी लोकप्रिय किया हुआ है. फिल्म इंडस्ट्री में सबसे बड़ी हस्तियों में से एक रवि किशन मीडिया रिपोर्ट की मानें तो एक फिल्म के लिए लगभग 50 लाख रुपये चार्ज करते हैं.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -