Bollywood Celebs Bodyguard Salary: अमिताभ बच्चन से लेकर शाहरुख खान तक के भरोसेमंद बॉडीगार्ड लेते हैं इतनी सैलेरी
बॉलीवुड के सभी स्टार्स लोगों के बीच और फैंस के बीच घिरे होते हैं, लेकिन उनसे बचने के लिए वो अपने लिए पर्सनल बॉडीगार्ड साथ में रखते हैं. ऐसे ही सदी के महानायक और बॉलीवुड सुपरस्टार अमिताभ बच्चन, जिनकी फैन फॉलोइंग करोड़ों में हैं, उनके पास जितेंद्र शिंदे नाम का एक पर्सनल बॉडीगार्ड हैं, जिसे अक्सर बिग बी के साथ देखा जाता हैं.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appवहीं अमिताभ बच्चन के बॉडीगार्ड की सालाना सैलरी का खुलासा हो गया है. जैसा कि हम जानते हैं कि अमिताभ बच्चन अभी भी बहुत बिजी हैं. वह अपने फिल्म असाइनमेंट और टीवी शो में काफी बिजी रहते हैं. हर बार जब वो घर से बाहर निकलते है तो उन्हें पूरी सुरक्षा की जरूरत होती है.
जितेंद्र शिंदे ही हैं जिन्हें अक्सर मेगास्टार के साथ देखा जाता है. वो सालों से अमिताभ बच्चन के साथ हैं. अमिताभ बच्चन के लिए आज तक हर कोई कितना दीवाना है. इसे देखते हुए उनके पास एक कठिन काम है. मीडिया रिपोर्ट की मानें तो बिग बी के बॉडीगार्ड को उनकी सालाना फीस के तौर पर 1.5 करोड़ रुपये मिलते हैं. जितेंद्र शिंदे की अपनी एजेंसी है लेकिन मेगास्टार की सुरक्षा वो खुद संभालते हैं.
बॉलीवुड स्टार्स की दीवानगी को देखते हुए बॉडीगार्ड का काम आसान नहीं है. उन्हें अपनी फैमिली और पर्सनल लाइफ से भी काफी समझौता करना पड़ता है. दीपिका पादुकोण का उनके बॉडीगार्ड जलाल के साथ एक खास रिश्ता है. मीडिया रिपोर्ट की मानें तो उनकी सालाना सैलरी 80 लाख रुपये है. वो हर जगह दीपिका के साथ रहते हैं. दीपिका पादुकोण जलाल के बहुत करीब हैं और यहां तक कि उन्हें राखी भी बांधती हैं.
इसी तरह शाहरुख खान के बॉडीगार्ड रवि सिंह पिछले एक दशक से भी ज्यादा समय से उनके साथ हैं. मीडिया रिपोर्ट की मानें तो उन्हें सालाना 2.7 करोड़ रुपये का पैकेज मिलता है. वो बिरादरी में सबसे अधिक वेतन पाने वालो में से एक हैं.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -