केवल एक्टिंग के भरोसे नहीं हैं ये बॉलीवुड सेलेब्स, करते हैं बिजनेस, महीने का कमाते हैं लाखों
सलमान खान(Salman Khan) - खुद के प्रोडक्शन हाउस से लेकर Being Human के ब्रांड तक बिजनेस चलाते हैं बॉलीवुड के बजरंगी भाईजान यानि सलमान खान. यूं तो हर साल बड़ी फिल्म से वो धमाका करते ही हैं लेकिन इसके अलावा कपड़ों के ब्रांड बीइंग ह्यूमन से भी वो लाखों कमाते हैं. वहीं वो सोनी टीवी पर आने वाले द कपिल शर्मा शो के प्रोड्यूसर भी हैं.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appकरिश्मा कपूर(Karishma Kapoor) - अभिनेत्री करिश्मा कपूर काफी समय से फिल्मों से दूर है लेकिन अपनी दूसरी पारी के दौरान गाहे बगाहे वो फिल्मों में नज़र आ ही जाती हैं. लेकिन इस वक्त उनकी कमाई का असल जरिया है ई कॉमर्स पोर्टल, जिस पर बेबीज़ और मदर से जुड़े प्रोडक्ट बेचे जाते हैं.
शिल्पा शेट्टी(Shilpa Shetty) - फिटनेस फ्रीक अभिनेत्री शिल्पा शेट्टी इसे अपना बिजनेस भी बना चुकी हैं. उनकी एक हेल्थ ऐप है जिसका नाम है शिल्पा शेट्टी ऐप. वहीं उन्होंने फिटनेस डीवीडी से भी खूब पैसा कमाया है.
अजय देवगन(Ajay Devgan) - 90 के दशक से इंडस्ट्री पर राज कर रहे अजय देवगन का खुद का प्रोडक्शन हाउस है जिसमें कई फिल्में बनाई जा चुकी है. इसके अलावा उनकी Visua Effect की कंपनी भी है. जिसका नाम है NY VFXWAALA
शाहरुख खान(Shahrukh Khan) - इस लिस्ट में सबसे पहले बॉलीवुड के बादशाह शाहरुख खान का नाम आता है. जो आईपीएल टीम Kolkata Knight riders के शेयर होल्डर हैं. इसके अलावा उनका खुद का प्रोडक्शन हाउस भी हैं जिसमें कई फिल्मों का निर्माण हो चुका है.
सुनील शेट्टी(Sunil Shetty) - ये एक ऐसे अभिनेता हैं जो हर रोल में फिट बैठते हैं भले ही रोल विलेन का क्यों न हो. आज भी ये फिल्में करते हैं लेकिन इसके अलावा वो कई रेस्ट्रोरेंट और नाइट क्लब के मालिक हैं. साथ ही उनका खुद का प्रोडक्शन हाउस भी है.
मिथुन चक्रवर्ती(Mithun Chakraborty) - अभिनेता मिथुन चक्रवर्ती की बॉलीवुड में दूसरी पारी भी शानदार रही है. और आज भी कई बेहतरीन फिल्मों का हिस्सा बनते हैं लेकिन मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो अभिनेता के ऊटी में कई होटल हैं साथ ही उन्होंने एजुकेशनल फील्ड में भी इनवेस्ट किया है.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -