बॉलीवुड की ये 5 बड़ी फिल्में जल्द सिनेमाघरों में हो सकती हैं रिलीज, Bell Bottom से लेकर Satyameva Jayate 2 तक के नाम हैं शामिल
कोविड 19 के घटते मामलों के बाद अब सिनेमाघर जल्द खुल जाएंगे. इसके साथ ही कई फिल्में बड़े पर्दे पर रिलीज की जाएगी. अक्षय कुमार की फिल्म बेल बॉटम बड़े पर्दे पर 19 अगस्त को दस्तक देने वाली है. इस फिल्म के बाद बॉलीवुड की कई अन्य फिल्में सिनेमाघरों में रिलीज होने की कतार मे शामिल हैं. अपनी इस स्टोरी में हम आपको उन फिल्मों के नाम बताने जा रहे हैं जो आने वाले दिनों में रिलीज हो सकती है.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appअक्षय कुमार और कैटरीना कैफ की फिल्म सूर्यवंशी को रोहित शेट्टी ने डायरेक्ट किया है. फिल्म में अक्षय एक निडर पुलिस वाले के रूप में दिखाई देंगे जो आतंकवादियों से मुकाबला करता है. दिलचस्प बात ये है कि सूर्यवंशी में अजय देवगन और रणवीर सिंह भी एक कैमियो करेंगे.
फिल्म चेहरे में अमिताभ बच्चन, इमरान हाशमी और क्रिस्टल डिसूजा दिखाई देंगे. रूमी जाफरी द्वारा निर्देशित फिल्म इस साल 9 अप्रैल को रिलीज़ होने वाली थी, लेकिन COVID 19 के चलते ये फिल्म रिलीज नहीं हो पाई थी. निर्माताओं ने इस फिल्म की रिलीज़ डेट को आगे बढ़ाने का फैसला किया था.
जॉन अब्राहम की फिल्म सत्यमेव जयते 2 इसी साल 13 मई को रिलीज़ होने वाली थी. साथ ही इस फिल्म को लेकर ये भी उम्मीद की जा रही थी कि ये फिल्म सलमान खान की फिल्म राधे: योर मोस्ट वांटेड भाई के साथ क्लैश करेगी. हालांकि, COVID 19 मामलों के चलते सत्यमेव जयते 2 के निर्माताओं ने रिलीज को स्थगित करने का फैसला किया था.
एएल विजय द्वारा अभिनीत थलाइवी तमिलनाडु की पूर्व मुख्यमंत्री जे जयललिता पर एक बायोपिक फिल्म है. राजनीतिक ड्रामा में कंगना रनौत जयललिता की भूमिका निभाएंगी और कंगना ने इस भूमिका के लिए काफी मेहनत की है. फिर चाहे वो कथक सीखना हो या तमिल भाषा पर पकड़ बनाना. थलाइवी 23 अप्रैल को रिलीज होने वाली थी, हालांकि बाद में इसे टाल दिया गया था.
कबीर खान की फिल्म 83 में रणवीर सिंह, दीपिका पादुकोण, अम्मी विर्क, ताहिर राज भसीन के साथ कई सितारें हैं. ये फिल्म साल 1983 में हुए विश्व कप में भारतीय क्रिकेट टीम की शानदार जीत पर आधारित है. फिल्म में रणवीर कपिल देव की भूमिका निभाते हुए नज़र आएंगे. जबकि दीपिका रोमी देव का किरदार निभाते हुए नज़र आएंगी.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -