एक्टिंग मे नहीं चला सिक्का तो निर्देशन में आजमाया हाथ, आज बड़ी-बड़ी फिल्में डायरेक्ट करते हैं ये स्टार्स
सलमान खान के भाई अरबाज खान ने बॉलीवुड में अपने करियर की शुरुआत बतौर एक्टर की थी. उन्होंने कई फिल्में की लेकिन कोई भी बॉक्स ऑफिस पर खास कमाल नहीं दिखा पाई. जिसके बाद अरबाज ने एक्टिंग छोड़ डायरेक्शन में अपना हाथ अजमाया. उन्होंने अपने भाई सलमान खान की फिल्म दबंग डायरेक्ट की थी. यह फिल्म दर्शकों को काफी पसंद आई थी और हिट साबित हुई थी.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appपूजा भट्ट ने भी बतौर एक्ट्रेस बॉलीवुड में कदम रखा था. उन्होंने कई फिल्मों में काम किया जिसमें से कुछ हिट साबित हुईं तो कुछ फ्लॉप. हालांकि इसके बाद पूजा ने एक्टिंग को अलविदा कह दिया और डायरेक्शन की दुनिया में कदम रखा. उन्होंने 'हॉलिडे', 'जिस्म 2', 'पाप' जैसी फिल्मों का निर्देशन किया है.
जुगल हंसराज ने फिल्म 'मोहब्बते' से अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत की थी. यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर काफी हिट साबित हुई थी. इस फिल्म के बाद उन्होंने कई फिल्मों में काम किया लेकिन वह कुछ खास कमाल नहीं दिखा पाई. जिसके बाद जुगल ने डायरेक्शन को चुना। उन्होंन 'सड़क के किनारे' और 'प्यार इम्पॉसिबल' जैसी फिल्में बनाई हैं.
अतुल अग्निहोत्री ने भी बतौर एक्टर कई फिल्मों में काम किया है. हालांकि, उनका एक्टिंग करियर कुछ खास नहीं रहा. अब एक्टिंग का सिक्का नहीं चला तो अतुल ने डायरेक्शन की ओर कदम बढ़ाया. उन्होंने 'हैलो', 'दिल ने जिसे अपना कहा' जैसी फिल्में डायरेक्ट की हैं.
राकेश रोशन अपने जमाने के जाने माने एक्टर हुआ करते थे. उन्होंने कई फिल्मों में अभिनय किया. हालांकि, उन्हें बतौर एक्टर वह सफलता नहीं मिल पाई जिसकी उन्हें चाहत थी. जिसके बाद उन्होंने डायरेक्शन को चुना और कई हिट फिल्में बनाई.
आशुतोष गोवारिकर ने भी अपने करियर की शुरुआत अभिनय से की थी. उन्होंने गिनी चुनी फिल्मों में काम किया. लेकिन फिल्म में पहचान नहीं मिलने के बाद उन्होंने निर्देशन का रास्ता चुना. आशुतोष ने कई हिट फिल्में बनाई. जिसमें 'लगान', 'स्वदेश' और 'जोधा अकबर' जैसी फिल्में शामिल हैं.
सुभाष घाई भी बतौर एक्टर फिल्मों में अभिनय कर चुके हैं. उन्होंने बॉलीवुड में बतौर एक्टर कदम रखा था. लेकिन सुभाष ने एक्टिंग छोड़ डायरेक्शन में कदम बढ़ाया और कई बेहतरीन फिल्में बनाई.
दिवंगत अभिनेत सतीश कौशिक बतौर एक्टर कई फिल्मों में नजर आए हैं. उनकी एक्टिंग को लोगों ने काफी पसंद भी किया. एक्टिंग के साथ ही सतीश ने कई फिल्मों का डायरेक्शन भी किया है. उनके अभिनय के साथ ही उनके डायरेक्शन को भी काफी प्यार मिला है.
कुणाल खेमू ने बतौर चाइल्ड आर्टिस्ट इंडस्ट्री में आए थे. उन्होंने बचपन से ही एक्टिंग शुरू कर दी थी. वह कई हिट फिल्मों में भी नजर आए. लेकिन बड़े होकर कुणाल ने एक्टिंग के साथ ही डायरेक्शन करने का भी फैसला लिया. उन्होंने फिल्म 'मडगांव एक्सप्रेस' का डायरेक्शन किया है.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -