टेलीविजन जगत की ये पांच फेमस अभिनेत्रियां आज जी रही हैं गुमनाम की जिंदगी...
साल 2005 में जीटीवी का टीवी सीरियल 'सात फेरे' में सलोनी का किरदार निभाने वाली एक्ट्रेस राजश्री ठाकुर ने अपने अभिनय से सभी का दिल जीता था. उन्होंने असल जिंदगी में सीधी-साधी बहु के रूप में दर्शकों के दिलों में इस कलाकार ने अपनी खास जगह बनाई थी. शो खत्म होने के बाद राजश्री का करियर डूबता दिखा था. मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक शो को करने के बाद उन्होंने ऑल इंडिया रेडियो में नौकरी की थी.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appसोनी का फेमस शो 'कुसुम' में नौशीन अली सरदार ने मुख्य भूमिका निभाई थी, जिसके बाद वह हर घर में जाना-माना नाम बन गईं थी. इस टीवी शो में नौशीन को लोगों ने काफी पसंद किया था. लोग उनको इतना पसंद करने लगे कि उनका असली नाम भूलकर कुसुम बुलाया करते थे. शो के खत्म होते ही वो छोटे परदे से गायब हो गईं.
साल 1999 में आया शो 'कन्यादान' दर्शक के बीच काफी पॉपुलर था. इस शो से कई कलाकारों ने बेशुमार शोहरत हासिल की थी. पूनम नरूला ने इस शो में मुख्य भूमिका निभाई थी. इस शो के अलावा उन्होंने एकता कपूर के सीरियल 'कसौटी जिंदगी की' में अनुराग बासु की बहन निवेदिता बासु की भूमिका निभाई थी. साल 2010 के बाद पूनम को छोटे परदे पर नहीं देखा गया.
सीरियल बालिका वधु में सुगना बींदड़ी का किरदार निभाने वाली एक्ट्रेस विभा आनंद तो याद ही होगी. उन्होंने अपने अभिनय करियर की शुरुआत साल 2008 में बालिका वधु से की थी. उन्हें उनके किरदारों के लिए काफी सरहाना मिली. साल 2019 में अंतिम बार विभा को एपिसोडिक शो लाल इश्क में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हुए देखा गया था.
सीरियल बानी-इश्क दा कलमा में लीड रोल में शेफाली शर्मा दिखाई दी थी. उन्हें सोनी सब के शो 'तुम ऐसे ही रहना' में भी मुख्य कलाकार के तौर पर देखा गया. लेकिन साल 2016 में सीरियल 'तेरे बिन' के बाद से शेफाली शर्मा छोटे परदे से ओझल हो गईं.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -