Tara Sutaria की ये पांच इंस्टाग्राम तस्वीरें हैं बेहद खास, बताती हैं तारा से जुड़े कई राज़
तारा सुतारिया जो भी तस्वीर शेयर करती हैं वो खूब वायरल होती है उनकी दिलकश अदाएं और लाजवाब अंदाज फैंस को खूब भाते हैं, लेकिन इतनी सारी तस्वीरों में से तारा की कौन सी फेवरेट फोटोज़ हैं वो भी जानना जरूरी है. (फोटो - इंस्टाग्राम)
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appबेहद कम समय में ही तारा सुतारिया ने अपनी अच्छी खासी फैन फोलोइंग बना ली है. तारा फिल्मों के साथ साथ सोशल मीडिया पर भी काफी एक्टिव हैं और अक्सर अपनी तस्वीरें शेयर करती रहती हैं. तारा की फेवरेट तस्वीर के बारे में बात करें तो मालदीव की ये तस्वीर तारा को बेहद पसंद है. जो उनके बर्थडे की है. इस तस्वीर में वो मालदीव के समंदर किनारे खड़ी हुई नज़र आ रही हैं. (फोटो - इंस्टाग्राम)
वहीं दूसरी तस्वीर की बात करें तो वो है ये. जिसमें तारा की फूड हैबिट के बारे में पता चलता. तारा सुतारिया खाने की काफी शौकीन हैं. और इस तस्वीर से ये साबित भी हो जाता है. (फोटो - इंस्टाग्राम)
इस तीसरी तस्वीर से पता चलता है कि तारा मसूरी से कितना लगाव रखती हैं. उन्हें मसूरी काफी पसंद है और यहां उनकी फिल्मों की शूटिंग भी हुई है. इस तस्वीर में तारा बाइक पर बैठी हुई नज़र आ रही हैं लेकिन असल में वो बाइक चलाना नहीं जानतीं.(फोटो - इंस्टाग्राम)
ये चौथी तस्वीर भी तारा सुतारिया की फेवरेट है और जिस तरह का मुंह इस तस्वीर में तारा ने बनाया है वैसा रिएक्शन वो अक्सर देती हैं. (फोटो - इंस्टाग्राम)
ये पांचवीं तस्वीर पिज्जा खाते हुए है जो तारा की पहली फिल्म स्टूडेंट ऑफ द ईयर 2 के प्रमोशन के दौरान की है. ये तस्वीर भी तारा की यादों से जुड़ी है और बेहद खास है जिसका ज़िक्र वो अक्सर करती हैं. (फोटो - इंस्टाग्राम)
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -