Soorma से लेकर Chak De India तक, ये सभी फिल्में हमारे राष्ट्रीय खेल हॉकी पर हैं आधारित
खेल भारत का एक खास अंग है और बॉलीवुड में कई खेलों पर फिल्में बनाई गई हैं. स्पोर्ट्स ड्रामा पर आधारित फिल्में या तो सच्ची घटनाओं को दर्शाती हैं या एक काल्पनिक कहानी को प्रदर्शित करती हैं. बॉलीवुड की स्पोर्ट्स ड्रामा फिल्में दर्शकों को हमेशा अपनी सीटों से बांधे रखती हैं. भारतीय फिल्म निर्माताओं ने अक्सर इसका फायदा उठाया है और हॉकी के इर्द-गिर्द फिल्में बनाई हैं. अपनी इस स्टोरी में हम आपको बताने जा रहे हैं वो भारतीय फिल्में जो हॉकी पर आधारित रही हैं, जिन्हें दर्शकों ने भी पसंद किया.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appहमारी इस स्टोरी की लिस्ट में सबसे पहला नाम आता है शिमित अमीन की फिल्म चक दे इंडिया का जो एक स्पोर्ट्स ड्रामा फिल्म थी. ये फिल्म एक हॉकी खिलाड़ी के जीवन के इर्द-गिर्द घूमती है, जो राष्ट्रीय महिला हॉकी टीम का कोच होता है, जो उन्हें विश्व कप जीतने में मदद करता है. इस फिल्म में महिला हॉकी टीम के कोच का किरदार शाहरुख खान निभाते हुए दिखाई दिए थे.
हरजीत एक पंजाबी स्पोर्ट्स ड्रामा फिल्म है, जिसका निर्देशन विजय कुमार अरोड़ा ने किया है. ये फिल्म हरजीत सिंह के जीवन पर आधारित है, जो एक फील्ड हॉकी खिलाड़ी हैं और एक बहुत ही गरीब परिवार से आते हैं. वो जूनियर विश्व कप में भारतीय हॉकी टीम के कप्तान बने थे.
रोहित जुगराज की खिद्दो खुंडी एक स्पोर्ट्स ड्रामा फिल्म है जो पंजाब के संसारपुर में हॉकी खिलाड़ियों के जीवन के इर्द-गिर्द घूमती है. इसने भारत के एक अज्ञात हिस्से का खुलासा किया जो खेल में बहुत अच्छा है. ये फिल्म एक पंजाबी फिल्म है.
फिल्म गोल्ड को रीमा कागती ने निर्देशित किया है. जिसमें अक्षय कुमार मुख्य किरदार में दिखाई दिए थे. ये भारत की पहली राष्ट्रीय हॉकी टीम की यात्रा के इर्द-गिर्द घूमती है, जिसने साल 1948 में ओलंपिक में भाग लिया था. इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर काफी अच्छा प्रर्दशन किया था.
दिलजीत दोसांझ अभिनीत सूरमा शाद अली द्वारा निर्देशित एक बायोपिक है जो हॉकी खिलाड़ी संदीप सिंह के जीवन के इर्द-गिर्द घूमती है. इस फिल्म के गाने लोगों के बीच खूब पंसद किए जाते हैं. ये फिल्म साल 2018 में रिलीज की गई थी. फिल्म में दिलजीत दोसांझ के साथ तापसी पन्नू नज़र आई थीं.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -