कहां हो तुम कहां हो तुम: आए, छाए और फिर रुपहले पर्दे से झटपट गायब हो गए ये सितारे
नेहा - बॉबी देओल और ऋतिक रोशन जैसे सुपरस्टार के साथ काम कर चुकीं अभिनेत्री नेहा ने भी अचानक इंडस्ट्री को छोड़कर सबको चौंका दिया. उन्होंने फिज़ा जैसी फिल्म में बेहतरीन रोल निभाया था लेकिन सालों हुए उन्हें फिल्मों में देखा नहीं गया है.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appकिशन कुमार - गुलशन कुमार के भाई किशन कुमार ने बेवफा सनम से अपने करियर की शुरुआत की थी. तब इस फिल्म के गानों ने खूब हलचल मचाई थी और आज भी ये गाने पसंद किए जाते हैं. लेकिन 5-6 फिल्में करने के बाद वो अचानक से इंडस्ट्री से गायब हो गए. फिलहाल वो निर्माता बन चुके हैं और उन्होंने कई फिल्में प्रोड्यूस की हैं.
मयूरी कांगो - ये अभिनेत्री भी आई, छाई और फिर गायब हो गई. इन्होंने अपने करियर में तकरीबन 15 फिल्में कीं. इसके अलावा वो कुछ सीरियल्स में भी नज़र आई लेकिन फिर अचानक से उन्होंने बॉलीवुड को अलविदा कह दिया. वो इस इंडस्ट्री को अलविदा कह चुकी हैं.
कुमार गौरव - ‘लव स्टोरी’ फिल्म का नाम तो आपको पता ही होगा. उसी फिल्म से अभिनय की दुनिया में चमके कुमार गौरव न जाने कब से सिल्वर स्क्रीन से जुदा है. डेब्यू हिट फिल्म देने के बाद भी उनका सिक्का इंडस्ट्री में नहीं जमा तो उन्होंने दूसरा बिजनेस तलाश लिया और बॉलीवुड को अलविदा कह दिया. उन्होंने नाम जैसी बेहतरीन फिल्म में संजय दत्त के भाई का रोल भी निभाया था.
फरदीन खान - बेहतरीन लुक्स और दमदार फिजिक होने के चलते फरदीन खान एक समय में चार्मिंग अभिनेता माने जाते थे. लेकिन काफी समय हो गया उन्हें किसी भी फिल्म में देखा नहीं गया है. हालांकि अब उनके ट्रांसफोर्मेशन की ख़बर भी ज़ोरों पर है कहा जा रहा है कि वो बॉलीवुड में वापसी भी कर सकते हैं.
महिमा चौधरी - परदेस फिल्म की भोली भाली गंगा को कौन भूल सकता है. सुंदर, सुशील लड़की की भूमिका महिमा चौधरी ने बखूबी निभाई थी और फिल्म को शानदार रिस्पॉन्स मिला था. लेकिन कुछ ही फिल्मों के बाद महिमा अब फिल्मों में नजर नहीं आती हैं.
उदय चोपड़ा - बॉलीवुड के जाने माने निर्माता निर्देशक यश चोपड़ा के बेटे उदय चोपड़ा ने अमिताभ बच्चन और शाहरुख खान जैसे सुपरस्टार्स के साथ अपना फिल्मी सफर शुरु किया था. वो मोहब्बतें में पहली बार सिल्वर स्क्रीन पर दिखे. इसके बाद वो धूम, नील एंड निकी जैसी कई बड़े प्रोडक्शन की फिल्मों में नज़र आए. लेकिन जितनी तेजी से आए थे उतनी ही तेज़ी से चले भी गए.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -