Tv Serial के ये स्टार्स शूटिंग के सेट पर नहीं करते हैं एक-दूसरे से बात, ऑन-स्क्रीन पर दिखती है खूब केमिस्ट्री
इस लिस्ट में सबसे पहले टीवी शो का नाम आता है ‘दिल से दिल तक’. इस शो में पति-पत्नी का किरदार निभाने वाले सिध्दार्थ शुक्ला और रश्मि देसाई शो के शूटिंग सेट पर एक दूसरे की शक्ल देखना भी पसंद नहीं करते. लेकिन दोनों ने अपने पर्सनल झगड़े को लेकर कभी भी शो पर कोई असर नहीं पड़ने दिया.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appअब बारी आती है दूसरे शो के नाम की और वो है ‘ये हैं मोहब्बतें’. इस शो में सबका फेवरेट कपल दिव्यांका त्रिपाठी और करण मेहता के बीच रियल लाइफ में रिश्ते वैसे नहीं हैं जैसे ऑन-स्क्रीन पर दिखाई देते हैं. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो दिव्यांका और करण के रवैये को लेकर सभी परेशान थे.
सबके घर का पॉपुलर शो ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ में हिना खान और करण मेहता की जोड़ी को सभी लोग पसंद करते थे. लेकिन ऑनस्क्रीन की तरह ऑफस्क्रीन इन दोनों की बनती नहीं है. मीडिया रिपोर्ट की माने तो करण ने हिना पर इल्जाम लगाए थे कि एक्ट्रेस ने उनके कई सीन कटवा दिए हैं.
कॉमेडी शो ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ में जेठालाल का किरदार निभाने वाले दिलीप जोशी और टप्पू उर्फ अनदकत के बीच इन दिनों झगड़ा चल रहा है. अनदकत कई दिनों से सेट पर लेट से आ रहे थे जिसके लिए शो की पूरी टीम को शूटिंग के लिए इंतजार करना पड़ता था. जिसके बाद दिलीप जोशी ने अनदकत तो जोरदार फटकार लगाई है.
टीवी शो ‘मधुबाला-एक इश्क एक जुनून’ में रोमांटिक कपल विवियन डिसेना और दृष्टि धामी भी अपने झगड़ों को लेकर खूब चर्चा में रहते हैं. दोनों कई बार सेट पर एक दूसरे से बहस करते और झगड़ते नजर आए हैं.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -