बॉबी देओल(Bobby Deol) - कभी चॉकलेटी इमेज के हीरो रहे बॉबी देओल इन दिनों आश्रम से खूब छाए हुए हैं. अपने कंटेंट को लेकर जितना विवाद इस सीरीज़ पर हुआ उतनी ही सुर्खियां बॉबी देओल ने अपने रोल से बंटोरी. उन्होंने ये किरदार इतना बेहतरीन निभाया कि अब वो एक और सीरीज़ में नेगेटिव रोल निभाने जा रहे हैं.
2/7
सैफ अली खान(Saif Ali Khan) - ओमकारा फिल्म में पहली बार लंगड़ा त्यागी जैसे नेगेटिव किरदार में नज़र आए सैफ अली खान ने वाकई एक ट्रेंड सेट कर दिया हैं. उसके बाद भी वो कई फिल्मों में ग्रे शेड का किरदार निभा चुके हैं. चाहे वो कुरबान हो या फिर तान्हाजी. और इन किरदारों में उनसे बेहतर शायद कोई और हो भी नहीं सकता.
3/7
संजय दत्त(Sanjay Dutt) - ऋतिक रोशन की अग्निपथ में संजय दत्त कांचा चीमा नाम के विलेन का रोल प्ले किया था. जो काफी खूंखार था. और इस रोल में वाकई संजय को देख लोगों के रोंगटे खड़े हो गए थे. उन्होंने ये किरदार बेहतरीन निभाया था और वो लोगों को खूब पसंद भी आए.
4/7
अक्षय कुमार(Akshay Kumar) - बॉलीवुड के खिलाड़ी अक्षय कुमार एक दमदार हीरो हैं. लेकिन एक फिल्म में उन्होंंने भी विलेन का रोल निभाकर सभी को अचंभित कर दिया था. फिल्म में हीरो थे बॉबी देओल जबकि अक्षय कुमार ने नेगेटिव रोल में उनसे ज्यादा वाहवाही लूटी थी.
5/7
पद्मावत(Padmavat) - फिल्म में हीरो का रोल निभाया था शाहिद कपूर ने, हीरोईन थीं दीपिका पादुकोण और विलेन के रोल में थे रणवीर सिंह जो बने थे अलाउद्दीन खिलजी. और इन्होंने ऐसा रोल निभाया जिसकी केवल कल्पना ही की जा सकती है. एक होरी को ऐसे खलनायक के रूप में देखना दर्शकों के बस की बात नहीं थी लेकिन उनकी अदाकारी के आगे सब नतमस्तक हो गए.
6/7
डर(Darr) - शाहरुख खान को रोमांस का बादशाह कहा जाता है. लेकिन डर फिल्म में उनका जो रूप दिखा उसे देखकर तो दर्शक भी हैरान हो गए थे. फिल्म में सनी देओल भी थे लेकिन उन पर शाहरुख का नेगेटिव किरदार भारी दिखा. किरन को पाने की खातिर उन्होंने हर हद पार कर दी थी.
7/7
अजय देवगन(Ajay devgan) - खाकी फिल्म में पुलिस को चकमा देते अजय देवगन को भला कौन भूल सकता है. इस फिल्म में वो पहली बार खलनायक के रूप में नज़र आए थे और ये उनके करियर का काफी दमदार रोल माना जाता है.