Karan Patel से लेकर Divyanka Tripathi तक, ये टीवी स्टार्स हैं बहुत ज्यादा पढ़े-लिखे
कम ही लोग जानते होंगे कि दीपिका सिंह, जिन्होंने अपने टेलीविजन शो दीया और बाती हम से लोकप्रियता हासिल की है उन्होंने पंजाब के कॉलेज से मार्केटिंग में एमबीए किया है. अभिनेत्री अपने फैन्स को सोशल मीडिया पर अपनी ग्लैमरस तस्वीरों और डांस वीडियो से जोड़े रखती हैं.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appये है मोहब्बतें से फेमस हुईं दिव्यांका त्रिपाठी ने भोपाल के नूतन कॉलेज से ग्रेजुएशन किया है. अभिनय में आने से पहले वो सिविल सेवा परीक्षा के लिए पढ़ रही थी. दिव्यांका ने नेहरू पर्वतारोहण संस्थान, उत्तरकाशी से पर्वतारोहण का कोर्स भी पूरा किया है और राइफल शूटिंग में स्वर्ण पदक हासिल किया है. इन दिनों वो रोहित शेट्टी के शो खतरों के खिलाड़ी में दिखाई दे रही हैं.
बिग बॉस फेम जैस्मीन भसीन के पास हॉस्पिटैलिटी की डिग्री है. दिल से दिल तक की अभिनेत्री टेलीविजन की दुनिया में आने से पहले अमेरिकन एक्सप्रेस की मार्केटिंग टीम में काम कर रही थीं. इन दिनों उनके कई पंजाबी गाने रिलीज हुए हैं.
करण पटेल एक बेहतरीन अभिनेता हैं. उन्होंने अकादमिक रूप से अच्छा प्रदर्शन किया है. उन्होंने मुंबई के मीठीबाई कॉलेज में पढ़ाई की, किशोर नमित कपूर अभिनय संस्थान गए और लंदन के कॉलेज से हायर एजुकेशन पूरी की है.
जल्द ही बिग बॉस ओटीटी में नजर आने वाली रिधिमा पंडित के पास समाजशास्त्र में मास्टर डिग्री और इवेंट मैनेजमेंट में डिग्री है. उन्होंने लोकप्रिय टेलीविजन शो बहू हमारी रजनी कांत से अपने अभिनय की शुरुआत की थी.
बिग बॉस 13 के विनर सिद्धार्थ शुक्ला सिर्फ हैंडसम चेहरा ही नहीं बल्कि बुद्धिमान और काफी एजुकेटेड भी हैं. मुंबई के सेंट जेवियर्स हाई स्कूल में पढ़ने वाले अभिनेता ने रचना संसद स्कूल ऑफ इंटीरियर डिजाइन से इंटीरियर डिजाइनिंग में डिग्री हासिल की है. आपको बता दें, सिद्धार्थ शुक्ला टीवी सीरियल के अलावा फिल्मों में भी दिखाई दे चुके हैं.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -