इन टीवी एक्टर्स ने अपनी से बड़ी उम्र की एक्ट्रेस का थामा हाथ, Kapil Sharma के शो के तीन कलाकारों का नाम है शामिल
कपिल शर्मा शो की एक पार्टनर जिनकी हाल ही में शादी हुई है. जी हां, हम बात कर रहे है सुगंधा मिश्रा की जो अपने कॉमेडी अंदाज से हर किसी को हंसाने पर मजबूर कर देती हैं. हाल ही सुगंधा मिश्रा ने संकेत भोसले के साथ सात फेरे लिए है. आपको बता दें, इस कपल ने पिछले महीने 26 अप्रैल को शादी की थी. सुगंधा मिश्रा अपने पति से 4 साल बड़ी है.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appअब बारी आती है कपिल शर्मा शो के दूसरे पार्टनर की और उनका नाम है कृष्णा अभिषेक. कपिल शर्मा के शो में हम कृष्णा अभिषेक को सपना का किरदार निभाते देखते थे. वहीं आपतो बता दें कृष्णा अभिषेक की पत्नी कश्मीरा शाह उनसे 11 साल बड़ी हैं. दोनों ने साल 2013 में शादी की थी.
भारती सिंह और उनके पति हर्ष लिंबाचिया के बारे में कौन नहीं जानता. आपको बता दें, दोनों की पहली मुलाकात एक कॉमेडी शो के सेट पर ही हुई थी और दोनों की करीबी बढ़ गई थी. दोनों ने साल 2017 में गोवा में शादी की थी. आपको बता दें कि भारती अपने पति हर्ष से उम्र में करीब ढाई साल बड़ी हैं.
एंकर और एक्टर जय भानुशाली की पहली मुलाकात माही विज से एक पार्टी के दौरान हुई थी. साथ ही दोनों की मुलाकात एक कॉमन फ्रेंड के जरिए हुई थी. दोनों ने अपनी उम्र के फासले को मिटा कर नवंबर साल 2011 में गुपचुप तरीके से शादी की थी. जय अपनी पत्नी माही से दो साल से ज्यादा छोटे हैं.
प्रिंस नरुला और युविका चौधरी पहली बार बिग बॉस के घर में मिले थे और प्रिंस को पहली नजर में ही युविका से प्यार हो गया था. कपल ने 12 अक्टूबर 2018 को शादी कर ली थी और बता दें कि प्रिंस, युविका से सात साल छोटे हैं. प्रिंस नरुला एमटीवी के कई शो को होस्ट करते दिखाई देते हैं.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -