Bollywood Valentine: फिल्मी स्टाइल में इस वैलेंटाइन डे पर भूल से न करें ये गलतियां, पड़ सकती हैं भारी
फिल्मों में तो चल जाती हैं, लेकिन यह गलतियां जब आप असल जिंदगी में अपनाते हैं, तो बड़ी मुसीबत में फंस सकते हैं. सबसे पहली बात अगर आप अपने पार्टनर के साथ पहली बार वैलेंटाइन मना रहे हैं तो पहली ही डेट पर आई लव यू बिल्कुल भी मत बोलिएगा और अगर प्यार गहरा हो तो फिर सोचना कैसा.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appअगर आपका वैलेंटाइन आपके इमैजिनेशन से थोड़ा हटकर जा रहा हो. तो घबराइएगा नहीं अपने पार्टनर को थोड़ा सा स्पेस दीजिए और रिएलिटी को इंजॉय कीजिए. क्या पता आगे चलकर आपका पार्टनर आपके दिल की पुकार सुन ले.
ये प्वाइंट खासकर लड़कों के लिए है, गलती से भी अपनी लेडी लव के सामने किसी और को देखने की भूल मत कीजिएगा.
गर्ल्स आप भी ये बात जान लीजिए इस बार अपने पार्टनर को भी बोलने का मौका दीजिएगा. क्या पता इस दिन आपको कुछ स्पेशल सुनने को मिल जाए.
सबसे जरूरी बात राज-सिमरन बनने की कोशिश करने की कोई जरूरत नहीं. कहीं आराम से बैठकर भी वैलेंटाइन खास बनाया जा सकता है.
पैसे की अकड़ इस दिन नहीं चलेगी, अपने प्यार से ही अपने प्यार को अपनाना पड़ेगा.
और हां आप घर में कितने ही बड़े शेर क्यों न हो, अपनी लेडी लव के सामने झुकने से कोई छोटा नहीं हो जाएगा.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -