Sunny Leone को ऐसे हुआ था Daniel Weber से प्यार, इस घटना के बाद दोनों ने कर ली थी शादी
बॉलीवुड एक्ट्रेस सनी लियोनी (Sunny Leone) की शादी को 10 साल पूरे हो गए हैं. 9 अप्रैल 2011 को सनी ने डेनियल वेबर से शादी की थी. सनी ने सोशल मीडिया पर इस बात की जानकारी देते हुए कुछ फोटो शेयर कीं और एक इमोशनल नोट भी लिखा. सनी ने लिखा, उस व्यक्ति को हैप्पी एनिवर्सरी जिसे मैं बहुत प्यार करती हूं. मैं प्रार्थना करती हूं कि जीवन के अंतिम दिनों तक हमारा साथ बना रहे.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appडेटिंग के दौरान सनी की मम्मी चल बसीं और डेनियल ने उन्हें काफी इमोशनल सपोर्ट दिया. सनी ने कहा था कि उस वक्त मैं डिप्रेशन में थी, अगर और कोई होता तो मुझे छोड़कर चला जाता लेकिन डेनियल ने ऐसा नहीं किया और मेरे सपोर्ट में खड़े रहे. इसके बाद दोनों ने शादी कर ली. शादी के बाद दोनों तीन बच्चों के पेरेंट्स बन चुके हैं. इनमें दो बेटे और एक बेटी है. बेटों नोह और अशर का जन्म सरोगेसी से हुआ था जबकि निशा को सनी-डेनियल ने गोद लिया था.
सनी ने आगे कहा कि धीरे-धीरे जान पहचान बढ़ी और वो दोनों रिलेशनशिप में आ गए. सनी तब एडल्ट स्टार हुआ करती थीं और डेनियल को ये पसंद नहीं आता था कि सनी किसी और पुरुष के साथ एडल्ट फिल्मों में काम करें. सनी की खातिर डेनियल भी एडल्ट फिल्मों में काम करने लगे और दोनों ने एक कंपनी खोल ली.
मुझे डेनियल के बारे में ये बात अच्छी लगी कि फ़ोन नंबर होने के बावजूद उन्होंने मुझे ईमेल किया. हम जब पहली डेट पर मिले तो मैं लेट थी लेकिन डेनियल चुपचाप मेरा इंतज़ार करते रहे. जब हम मिले तो हम तीन घंटे तक बातें करते रहे. मुझे ऐसा लगा कि मैं उन्हें बरसों से जानती हूं.
वैसे सनी और डेनियल की लव स्टोरी काफी दिलचस्प है. सनी ने एक इंटरव्यू में बताया था, हम लास वेगास में डेनियल के बैंड के एक सदस्य के जरिए मिले थे. डेनियल कहते हैं कि हमारा पहली नज़र का इश्क था लेकिन मैं ऐसा नहीं मानती. उस दिन हमारी बहुत ही कम बातचीत हुई थी.हां बातों ही बातों में डेनियल ने मेरा फ़ोन नंबर और ईमेल आईडी ले लिया था.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -