Mandira Bedi और Raj Kaushal का मड आइलैंड विला अब Airbnb पर किराए के लिए उपलब्ध, देखें तस्वीरें
एक्ट्रेस, फिटनेस आइकन और बिजनेसमैन मंदिरा बेदी कुछ महीने पहले फेमस ट्रैवल प्लेटफॉर्म पर अपने मड आइलैंड विला को रखकर एयरबीएनबी पर होस्ट बनीं थीं. उनका लग्जरी घर अब किराए पर है. नीचे की स्लाइड में देखें घर की इनसाइड तस्वीरें.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appमंदिरा और उनकी मां ने करीब 15 साल पहले घर में निवेश किया था. उन्होंने इसे एक शूटिंग बंगला बना दिया था, जिसका मतलब था कि इसे विभिन्न कला निर्देशकों द्वारा फिर से मॉडिफाई किया जा सकता था.
बता दें कि हाल ही में मंदिरा के पति राज कौशल का निधन हो गया है.
यह एक 4 बेडरूम का सुंदर विला है, जिसमें अच्छे फर्नीचर हैं, यह दिखने में मंदिरा के अपने घर की तरह ही है.
इस विला को अब रेंट पर देने की खबर है.
इस विला के अंदर एक शानदार स्विमिंग पुल भी मौजूद है.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -