एक्सप्लोरर
23 बार रिजेक्ट हुआ था Kajol और Shahrukh Khan की हिट फिल्म का ये गाना, आज सुपरहिट गानों में होती है गिनती
![](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2021/04/08223427/kajol-ddlj.gif?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
1/7
![इस गाने में काजोल पहली बार टॉवल डांस करती नज़र आई थीं और इस बात को लेकर काजोल के खूब चर्चे हुए थे. ये गाना लड़कियों का उस वक्त भी फेवरेट था, आज भी है और हमेशा रहेगा.](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2021/04/08223053/dilwale-dulhaniya-le-jaenge.gif?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
इस गाने में काजोल पहली बार टॉवल डांस करती नज़र आई थीं और इस बात को लेकर काजोल के खूब चर्चे हुए थे. ये गाना लड़कियों का उस वक्त भी फेवरेट था, आज भी है और हमेशा रहेगा.
2/7
![ये गाना फिल्म का पहला गाना है जो खासतौर से काजोल पर फिल्माया गया लेकिन इसमें शाहरुख खान भी थे. गाने का टाइटल था - मेरे ख्वाबों में जो आए. ये गाना 90 के दशक के सुपरहिट गानों में से एक है जिसे आज भी खूब पसंद किया जाता है.](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2021/04/08223043/ddllj.gif?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
ये गाना फिल्म का पहला गाना है जो खासतौर से काजोल पर फिल्माया गया लेकिन इसमें शाहरुख खान भी थे. गाने का टाइटल था - मेरे ख्वाबों में जो आए. ये गाना 90 के दशक के सुपरहिट गानों में से एक है जिसे आज भी खूब पसंद किया जाता है.
3/7
![एक बार फिर आदित्य चोपड़ा ने गाना लिखा और फिर जब वो आदित्य चोपड़ा के पास लेकर पहुंचे तो फिर से वो रिजेक्ट हो गया. ऐसा करते करते आनंद बख्शी ने 23 बार गाना लिखा और 23 की 23 बार ही ये गाना रिजेक्ट हो गया.](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2020/11/02133855/Srk-Birthday-7.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
एक बार फिर आदित्य चोपड़ा ने गाना लिखा और फिर जब वो आदित्य चोपड़ा के पास लेकर पहुंचे तो फिर से वो रिजेक्ट हो गया. ऐसा करते करते आनंद बख्शी ने 23 बार गाना लिखा और 23 की 23 बार ही ये गाना रिजेक्ट हो गया.
4/7
![आखिरकार जब 24वीं बार ये गाना फिर से लिखा गया तो इस बार इसे फाइनल कर दिया और इस तरह इंडस्ट्री को इतना बेहतरीन गाना मिला. सिर्फ गाना ही नहीं बल्कि ये फिल्म भी भारतीय सिनेमा की शानदार और खूबसूरत फिल्मों में से एक है.](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2020/10/20182519/25-Year-of-DDLJ-7.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
आखिरकार जब 24वीं बार ये गाना फिर से लिखा गया तो इस बार इसे फाइनल कर दिया और इस तरह इंडस्ट्री को इतना बेहतरीन गाना मिला. सिर्फ गाना ही नहीं बल्कि ये फिल्म भी भारतीय सिनेमा की शानदार और खूबसूरत फिल्मों में से एक है.
5/7
![अभिनेता शाहरुख खान और अभिनेत्री काजोल पहली बार बाज़ीगर फिल्म में साथ देखे गए थे और तभी दर्शकों को इनकी जोड़ी भा गई थी. यही कारण था कि इस फिल्म के बाद कई फिल्मों में दोनों साथ नज़र आए और इनमें से लगभग सभी फिल्में जबरदस्त हिट रहीं.](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2016/10/20174939/CutisNqWAAA4sib.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
अभिनेता शाहरुख खान और अभिनेत्री काजोल पहली बार बाज़ीगर फिल्म में साथ देखे गए थे और तभी दर्शकों को इनकी जोड़ी भा गई थी. यही कारण था कि इस फिल्म के बाद कई फिल्मों में दोनों साथ नज़र आए और इनमें से लगभग सभी फिल्में जबरदस्त हिट रहीं.
6/7
![दोनों की ऐसी ही एक और ब्लॉकबस्टर सुपरहिट फिल्म है दिलवाले दुल्हनिया ले जाएंगे.. जिसने कई रिकॉर्ड बॉक्स ऑफिस पर बनाए और आज भी इस फिल्म की गिनती बेस्ट रोमांटिक फिल्मों में की जाती है. इस फिल्म से जुड़ी कई बातें हैं जो काफी अनूठी थीं जिनमें से एक ये भी है कि इस फिल्म का एक सुपरहिट गाना तकरीबन 24 बार लिखा गया और तब जाकर फाइनल हुआ.](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2016/08/09103525/K.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
दोनों की ऐसी ही एक और ब्लॉकबस्टर सुपरहिट फिल्म है दिलवाले दुल्हनिया ले जाएंगे.. जिसने कई रिकॉर्ड बॉक्स ऑफिस पर बनाए और आज भी इस फिल्म की गिनती बेस्ट रोमांटिक फिल्मों में की जाती है. इस फिल्म से जुड़ी कई बातें हैं जो काफी अनूठी थीं जिनमें से एक ये भी है कि इस फिल्म का एक सुपरहिट गाना तकरीबन 24 बार लिखा गया और तब जाकर फाइनल हुआ.
7/7
![लेकिन जब इस गाने पर काम शुरु हुआ तो आनंद बख्शी को इसके बोल लिखने का जिम्मा सौंपा गया था. उन्होंने गाना लिखना शुरु किया और पूरा होने के बाद फिल्म के निर्माता निर्देशक आदित्य चोपड़ा को सुनाया. उन्हें बोल कुछ जचे नहीं और फिर से इस पर काम शुरु हुआ.](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2016/02/13213900/Wallpaper-dilwale-dulhania-le-jayenge-32189780-1920-1080.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
लेकिन जब इस गाने पर काम शुरु हुआ तो आनंद बख्शी को इसके बोल लिखने का जिम्मा सौंपा गया था. उन्होंने गाना लिखना शुरु किया और पूरा होने के बाद फिल्म के निर्माता निर्देशक आदित्य चोपड़ा को सुनाया. उन्हें बोल कुछ जचे नहीं और फिर से इस पर काम शुरु हुआ.
Published at :
और देखें
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
इंडिया
क्रिकेट
इंडिया
Advertisement
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)