इस बार नीले समंदर में व्हाइट बिकीनी पहने नज़र आईं Disha Patani, फैंस बोले - कोई AC चला दो यार
दिशा ने आज अपने इंस्टाग्राम अकाउंट(Disha Patani Instagram) पर बिकिनी में तस्वीर शेयर की है जो देखते ही देखते वायरल भी हो गई है.(Photo Credit - Instagram)
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appइस बार दिशा नीले समंदर के बीच व्हाइट बिकिनी में कहर ढा रही हैं. दिशा ने इस बार पूरी फोटो शेयर न करते हुए केवल ऊपरी हिस्से की फोटो शेयर की है.(Photo Credit - Instagram)
लॉकडाउन में भी जब वो वहां नहीं जा पा रही थीं तभी उन्होंने वहां की कई थ्रोबैक फोटोज़ शेयर की थी. उन्हें ये जगह, यहां का समुद्र और खूबसूरती बेहद पसंद है. (Photo Credit - Instagram)
वहीं इस तस्वीर पर फैंस के मज़ेदार कमेंट भी आ रहे हैं. एक यूज़र ने कमेंट किया कि कोई एसी चला दो यार तो वहीं कई यूज़र उनके फुल फोटो की डिमांड कर रहे हैं.(Photo Credit - Instagram)
वहीं एक ने तो ये भी पूछ डाला कि क्या ये फोटो टाइगर श्रॉफ ने क्लिक की है. आपको बता दें कि ये कोई पहली बार नहीं है जब दिशा ने ऐसी बोल्ड अदाएं दिखी हों बल्कि इससे पहले भी वो अपने हुस्न का जलवा दिखा चुकी हैं.(Photo Credit - Instagram)
नए साल के मौके पर भी उन्होंने मालदीव से अपनी बिकिनी में फोटो शेयर की थी जो फैंस को काफी पसंद भी आई थी. (Photo Credit - Instagram)
मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो नए साल के मौके पर भी दिशा वहीं थीं वो भी रुमर्ड ब्वॉयफ्रेंड टाइगर श्रॉफ के साथ. (Photo Credit - Instagram)
और एक बार फिर उनका हॉट अंदाज़ बिकिनी में दिखा है. ऑरेंज, येलो और ब्लू बिकिनी मे तहलका मचाने के बाद इस बार दिशा व्हाइट बिकिनी में कहर ढा रही हैं. (Photo Credit - Instagram)
टाइगर श्रॉफ(Tiger Shroff) के साथ रिलेशनशिप को लेकर अक्सर खबरों में बनी रहने वालीं दिशा पटानी(Disha Patani) एक और वजह से हर किसी का ध्यान अपनी ओर खींचती रहती हैें. और वो है उनके बिकिनी पोज़.(Photo Credit - Instagram)
दिशा का फेवरेट वेकेशन स्पॉट मालदीव है. और वो जब भी समय मिलता है वहीं की फ्लाइट पकड़ लेती हैं. और अपनी हॉट फोटोज़ शेयर करती हैं. (Photo Credit - Instagram)
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -