इन अभिनेत्रियों ने अपनी शादी में पहना था इतने लाख का लहंगा, इस Wedding Season आप भी इन से ले सकते हैं Styling Tips
सोहा अली खान ने भी अपनी शादी को और भी खास बनाने के लिए सब्यसाची को ही चुना था. गोल्डन रंग के इस लहंगे में वो बला की खूबसूरत लग रही थीं. इस लहंगे के साथ सोहा ने पटौदी परिवार के खानदानी गहने पहने थे जो उन्हें उनकी मां ने दिए थे.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appशिल्पा शेट्टी भी अपनी शादी में काफी हैवी साड़ी और हैवी ज्वैलरी में नज़र आई थीं. कुंदन के जड़ाऊ हार में वो बेहद खूबसूरत लग रही थीं. उन्होंने अपने ड्रेस और और ज्वैलरी पर 50 लाख रूपए खर्च किए थे.
प्रियंका ने भी अपनी शादी के लिए लाल रंग के लहंगे को ही चुना था. उनके वेडिंग लुक से भी आज भी टिप्स ली जाती हैं. इस लहंगे की कीमत तकरीबन 18 लाख रुपए बताई जाती है. जिसे सब्यसाची ने ही डिज़ाइन किया था.
दीपिका और रणवीर ने कोंकणी और सिंधी दो रीति रिवाज़ों से शादी की थी. सिंधी शादी में लहंगा तो कोंकणी रिवाज़ से हुई शादी में वो सिल्क की साड़ी में नज़र आई थी.
दीपिका पादुकोण के लहंगे ने भी काफी सूर्खियां बंटोरी थी. इनके लहंगे का डिज़ाइन काफी यूनिक था. सुर्ख लाल रंग का ये लहंगा कितने बजट का था ये आज तक पता नहीं चल सका है लेकिन इस लहंगे को पहनने का सपना हर दुल्हन का जरुर होता है.
साल 2007 में ऐश्वर्या राय और अभिषेक बच्चन की शादी हुई थी और अपनी शादी में ऐश्वर्या किसी राजकुमारी से कम नहीं लग रही थीं. वो पूरा लुक साउथ इंडियन था अगर आप भी साउथ के ट्रेडिशनल स्टाइल को पसंद करती हैं तो ऐश्वर्या के लुक आपको इंस्पायर कर सकता है. कहा जाता है कि ऐश्वर्या के वेंडिंग ड्रेस की कीमत 75 लाख रूपए थी.
अनुष्का शर्मा ने अपनी शादी में डिज़ाइनर सब्यसाची का लहंगा पहना था. जिसके खूब चर्चे आज भी होते हैं. इस लहंगे की कीमत 30 लाख रुपए बताई जाती है.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -